India vs Afghanistan Odi Series: भारतीय क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) के साथ टेस्ट सीरीज खेलने के साथ ही साथ टी20 सीरीज भी खेल रखी है। भारतीय टीम ने इसी साल की शुरुआत में अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Team) के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली थी।
लेकिन अब बहुत जल्द दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेलगी जाएगी और इस वनडे सीरीज को लेकर आई खबर के अनुसार इसमें यशस्वी जायसवाल और मयंक यादव डेब्यू करते दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही भारत की वनडे टीम से बाहर चल रहे सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी भी वापसी कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर भारत और अफगानिस्तान (Ind vs Afg) के बीच होने जा रही वनडे सीरीज में कौन-कौन खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं।
Afghanistan से वनडे सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
बता दें कि इंडियन टीम को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) के साथ अपनी पहली वनडे सीरीज जून 2026 में खेलनी है। जून 2026 में अफगानिस्तान टीम भारत दौरे पर आएगी, जहां वह टीम इंडिया के साथ 1 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देगी। इस सीरीज को लेकर आई रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें यशस्वी जायसवाल और मयंक यादव डेब्यू करते दिखाई दे सकते हैं।
यशस्वी और मयंक को मिल सकता है डेब्यू का मौका
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार अफगानिस्तान वनडे सीरीज में भारत की ओर से दो युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और मयंक यादव को डेब्यू का मौका मिल सकता है। इसके साथ ही इस सीरीज में सूर्या और शमी भी खेलते दिखाई दे सकते हैं। यही नहीं बल्कि इस दौरान टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल संभाल सकते हैं। चूंकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे को अलविदा कह सकते हैं।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।