India vs England Odi Series: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के समाप्ति के बाद अब भारतीय टीम इंग्लैंड टीम के साथ वनडे सीरीज खेलते दिखाई देने वाली है। टीम इंडिया 6 फरवरी से इंग्लिश टीम के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देगी और इस सीरीज में भारत की ओर से कई युवा खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल के साथ-साथ सूर्यकुमार यादव के ट्रंप कार्ड को भी डेब्यू का मौका मिल सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर इंग्लैंड ओडीआई सीरीज के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
जायसवाल और सूर्य के ट्रंप कार्ड को मिल सकता है डेब्यू
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ होने जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारत की ओर से युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल डेब्यू करते दिखाई दे सकते हैं। यशस्वी को इस सीरीज में नंबर चार पर खेलते देखा जा सकता है। इस वजह से श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को बाहर बैठना पड़ सकता है। हालांकि सिर्फ जायसवाल ही नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव के ट्रंप कार्ड कहे जा रहे वरुण चक्रवर्ती भी डेब्यू कर सकते हैं, जिन्हें बीते दिन भारतीय वनडे टीम का हिस्सा बनाया गया है।
वनडे टीम में शामिल हुए वरुण चक्रवर्ती
जब से वरुण की टीम इंडिया वापसी हुई है तब से वह अलग लय में दिख रहा है। वह इस समय सूर्यकुमार यादव के लिए तुरुप का इक्का बने हुए हैं। उन्होंने वापसी के बाद हर सीरीज में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट चटकाने का काम किया है। हाल में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उन्होंने 14 विकेट लिए थे। इस वजह से अब उन्हें वनडे स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया है और वह इसमें डेब्यू कर सकते हैं। अगर यहां उनका प्रदर्शन सही रहा तो वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी भारत की स्क्वॉड में शामिल किए जा सकते हैं।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।
कुछ ऐसी है भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जड़ेजा।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद खत्म होगा रोहित शर्मा का करियर? ले सकते संन्यास, सामने आई बड़ी अपडेट