Jaiswal out of Champions Trophy 2025! Will not play a single match, this strong opener will replace him

Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से शुरू होने जा रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें संस्करण यानी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए बीसीसीआई ने जिस टीम का ऐलान किया है उसमें यशस्वी जायसवाल का भी नाम शामिल है। यह पहली बार है जब उन्हें किसी आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के लिए 15 मेंबर स्क्वॉड में जगह दी गई है।

उनके टीम में शामिल होने के वजह से वह और उनके फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। लेकिन हाल ही में आई खबर के अनुसार वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के किसी भी मैच में खेलते दिखाई नहीं दे सकते। खबरों के अनुसार उनके जगह एक दूसरा खिलाड़ी खेलता दिखाई दे सकता है।

यशस्वी जायसवाल को नहीं मिल सकेगा मौक़ा

साल 2023 में टीम इंडिया की ओर से डेब्यू करने के बाद से अब तक यशस्वी जायसवाल भारत के लिए कई बेहतरीन पारियां खेल चुके हैं। उन्होंने टेस्ट और टी20 दोनों में कमाल का प्रदर्शन किया है। इस वजह से उन्हें वनडे में भी मौका मिल गया है। बोर्ड ने उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भी टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल कर लिया है।

मगर हालियां जानकारी के अनुसार वह एक भी मैच नहीं खेल सकेंगे। उनकी जगह दूसरे युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को ओपनिंग का मौका मिल सकता है।

शुभमन गिल कर सकते हैं ओपन

Rohit Sharma and Shubman Gill

मालूम हो कि मौजूदा समय में शुभमन गिल भारत के बेहतरीन ओपनर्स में शुमार हैं। हालियां समय में उन्होंने कई शतक और अर्धशतक लगाए हैं। वनडे में उनका रिकॉर्ड अन्य सभी बल्लेबाजों में बेहतरीन है। इस वजह से रोहित शर्मा के साथ ओपन करने की जिम्मेदारी उन्हें ही दी जा सकती है।

ऐसे में यशस्वी टीम का हिस्सा होकर भी पुरे टूर्नामेंट से बाहर ही रह सकते हैं। ज्ञात हो कि यशस्वी ने अब तक सिर्फ एक वनडे मुकाबला खेला है और उसमें उनके बल्ले से सिर्फ 15 रन निकले थे।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुन्दर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और रवींद्र जड़ेजा।

यह भी पढ़ें: रातोंरात क्रिकेटर पृथ्वी ने भारत छोड़ने का किया फैसला, अब जीवनभर इस विदेशी मुल्क के लिए खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट