Jaiswal-Pant-Sundar-Arshdeep retired, these players will replace these four players in Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी: इंडियन टीम अभी अपने घर पर इंग्लैंड के साथ टी20 सीरीज खेल रही है और उसके बाद टीम को 6 फरवरी से ODI सीरीज खेलनी है। हालांकि, सभी भारतीय फैंस की निगाहें अभी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर है। क्योंकि, 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है और फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है और टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। जबकि चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित, विराट, शमी और जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को भी मौका मिला है। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी से जायसवाल-पंत-सुंदर-अर्शदीप की छुट्टी हो सकती है।

जायसवाल-पंत-सुंदर-अर्शदीप की छुट्टी की हो सकती है छुट्टी

जायसवाल-पंत-सुंदर-अर्शदीप की छुट्टी, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इन चारों प्लेयर्स को रिप्लेस करेंगे ये खिलाड़ी 1

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे और उपकप्तान की जिम्मेदारी युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को मिली है। जबकि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में युवा खिलाड़ियों के रूप में वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल को मौका दिया गया है।

हालांकि, जायसवाल-पंत-सुंदर-अर्शदीप को चैंपियंस ट्रॉफी से छुट्टी हो सकती है। क्योंकि, इन चारों खिलाड़ियों की प्लेइंग 11 में जगह बनती दिख नहीं रही है। जिसके चलते जायसवाल-पंत-सुंदर-अर्शदीप पुरे चैंपियंस ट्रॉफी बेंच पर बैठे नजर आ सकते हैं।

इन्हें मिल सकता है मौका

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह स्टार बल्लेबाज केएल राहुल खेलते हुए नजर आ सकते हैं। क्योंकि, राहुल का प्रदर्शन वनडे क्रिकेट में पंत से बहुत ज्यादा बेहतर है। जबकि स्पिन ऑलराउंडर के रूप में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल खेल सकते हैं। जिसके चलते वाशिंगटन सुंदर को मौका नहीं मिल सकता है।

वहीं, तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह और मोहमम्द शमी खेलते हुए नजर आएंगे और इसके चलते अर्शदीप सिंह की भी जगह नहीं बन पा रही है। इसके अलावा शुभमन गिल उपकप्तान है और इसके चलते चलते उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी और यशस्वी जायसवाल को बाहर बैठना पड़ेगा।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

Also Read: 6,6,6,6,6,6,4,4,4… 35 गेंद पर वनडे शतक, इस भारतीय बल्लेबाज का कोहराम, 12 चौके 9 छक्के जड़ हिलाई दुनिया