Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

जायसवाल, वैभव, ईशान, शमी, राहुल….. 28 अगस्त से शुरू हो रहे रेड बॉल टूर्नामेंट के लिए 21 सदस्यीय टीम का ऐलान

Jaiswal, Vaibhav, Ishaan, Shami, Rahul... 21-member team announced for the red ball tournament starting from 28th August.

Red Ball Tournament – इंडिया घरेलू क्रिकेट में लंबे फॉर्मेट यानी रेड बॉल टूर्नामेंट (red ball tournament) का रोमांच एक बार फिर लौट रहा है। बता दे आगामी 28 अगस्त 2025 से शुरू हो रहे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए 21 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें इंडिया के कई बड़े नामों के साथ-साथ कुछ युवा चेहरों को भी जगह दी गई है। साथ ही यह टीम आगामी दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए ईस्ट जोन की घोषित टीम है, लेकिन इसका प्रभाव इंडिया क्रिकेट की रेड बॉल संरचना पर दूरगामी हो सकता है।

ईशान किशन – कप्तानी की नई चुनौती

जायसवाल, वैभव, ईशान, शमी, राहुल..... 28 अगस्त से शुरू हो रहे रेड बॉल टूर्नामेंट के लिए 21 सदस्यीय टीम का ऐलान 1आपको बता दे यानी रेड बॉल टूर्नामेंट (red ball tournament) के लिए टीम की कमान इस बार विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को सौंपी गई है, जो पिछले कुछ समय से इंडिया टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि, उनका हालिया प्रदर्शन इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में शानदार रहा है।

इसके अलावा नॉटिंघमशायर के लिए खेलते हुए उन्होंने दो अर्धशतक जमाए, जिससे उनका आत्मविश्वास भी लौटा और चयनकर्ताओं ने उन्हें यानी रेड बॉल टूर्नामेंट (red ball tournament) में एक लीडर के तौर पर मौका दिया। ईशान किशन की आक्रामक बल्लेबाजी और विकेट के पीछे चुस्ती टीम के लिए बड़ी संपत्ति साबित हो सकती है।

Also Read – हार्दिक (कप्तान), संजू, अभिषेक, अय्यर…, एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

मोहम्मद शमी – अनुभवी हथियार की वापसी

साथ ही मोहम्मद शमी की रेड बॉल टूर्नामेंट (red ball tournament) के लिए टीम में वापसी सबसे बड़ी हेडलाइन है। क्यूंकि चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद अब शमी फिट होकर मैदान पर लौटने के लिए तैयार हैं। उन्होंने आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए नौ मैचों में 6 विकेट लिए थे।

ऐसे में रेड बॉल क्रिकेट में उनका अनुभव अमूल्य है, और यह रेड बॉल टूर्नामेंट (red ball tournament) के लिए उनके लिए टेस्ट टीम में वापसी का एक मजबूत प्लेटफॉर्म साबित हो सकता है।

यशस्वी जायसवाल – टेस्ट टीम का भविष्य

इसके अलावा युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी 21 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। याद दिला दे वे हाल ही में इंडिया की टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं और उन्हें इस टूर्नामेंट में एक लीडिंग बैटर के तौर पर देखा जा रहा है। उनकी तकनीक और लंबी पारियां खेलने की क्षमता रेड बॉल क्रिकेट के लिए आदर्श है। जायसवाल का प्रदर्शन आगामी घरेलू सीज़न में उनकी टेस्ट टीम में स्थाई जगह तय कर सकता है।

वैभव सूर्यवंशी – 14 साल की उम्र में स्टैंडबाय

सबसे जरुरी इस टीम में एक नाम ऐसा भी है जो भविष्य का सुपरस्टार बन सकता है – वैभव सूर्यवंशी, जो केवल 14 वर्ष के हैं। दरअसल, बिहार से आने वाले वैभव को स्टैंडबाय खिलाड़ियों में रखा गया है। बता दे अंडर-19 क्रिकेट में अपनी परिपक्व बल्लेबाजी से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने वाले वैभव को इस मंच पर मौका भले अभी न मिले, लेकिन उनकी मौजूदगी यह साफ करती है कि इंडियन क्रिकेट अब भविष्य को भी साथ लेकर चल रहा है।

केएल राहुल – मार्गदर्शक की भूमिका में

लेकिन केएल राहुल का नाम फाइनल स्क्वाड में औपचारिक रूप से शामिल नहीं किया गया है, पर सूत्रों की मानें तो वो इस रेड बॉल टूर्नामेंट (red ball tournament) से पहले या इसके दौरान मेंटोर या मार्गदर्शक की भूमिका निभा सकते हैं। बता दे राहुल खुद भी एक अनुभवी टेस्ट बल्लेबाज हैं और चयनकर्ताओं की नजर उन पर फिर से टिकी हुई है। और तो और यदि फिटनेस ठीक रही तो वह टूर्नामेंट के बाद टेस्ट टीम में भी वापसी कर सकते हैं।

ईस्ट जोन की 21 सदस्यीय टीम –

खिलाड़ी: ईशान किशन (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप-कप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदम पॉल, शरनदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जायसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, मोहम्मद शमी। 

स्टैंडबाय खिलाड़ी –मुख्तार हुसैन, आशीर्वाद स्वैन, वैभव सूर्यवंशी, स्वस्तिक समल, सुदीप कुमार घरामी, राहुल सिंह।

Also Read : अगली बार इंग्लैंड में टेस्ट खेलने जाएगी टीम इंडिया, तो ये 4 खिलाड़ी नहीं होंगे दल का हिस्सा

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!