Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Jaiswal vice-captain, KL captain, West Indies Test series के लिए सामने आई Team India के 15 खिलाड़ियों की लिस्ट

Jaiswal vice-captain, KL captain, list of 15 players of Team India revealed for West Indies Test series

Team India – दरअसल, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के खत्म होते ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई (BCCI) ने अगली बड़ी सीरीज का ऐलान कर दिया है। बता दे इस बार मुकाबला होगा वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025-27) का हिस्सा भी है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया (Team India) की 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है, जिसमें सबसे बड़ा बदलाव कप्तानी और उपकप्तानी को लेकर हुआ है। तो चाहिए सबसे पहले कप्तान की बात करते है। 

केएल राहुल को मिली कप्तानी

KL Rahul's card cut from West Indies Test series, veteran wicketkeeper returning to the teamआपको बता दे टीम इंडिया (Team India) के स्टार प्लेयर केएल राहुल के नाम टेस्ट क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। याद दिला दे इंग्लैंड में उन्होंने हाल ही में 1000 टेस्ट रन पूरे किए और इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों के बाद शामिल होने वाले पांचवें भारतीय बने।

Also Read – चहल से तलाक के बाद दोबारा कभी शादी नहीं करेंगी धनश्री वर्मा, बोलीं – मैं फिमेल सलमान खान हूं….

और तो और अपने टेस्ट करियर में राहुल अब तक 10 शतक जड़ चुके हैं, जिनमें से 9 शतक विदेश की पिचों पर आए हैं। इसके अलावा उनकी ये खासियत बताती है कि वे वेस्टइंडीज के खिलाफ मुश्किल हालात में भी टीम इंडिया (Team India) के लिए भरोसेमंद बल्लेबाज और कप्तान साबित हो सकते हैं।

यशस्वी जायसवाल पर बढ़ा भरोसा

केएल राहुल के अलावा 23 वर्षीय यशस्वी जायसवाल को उप-कप्तान बनाना भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का सबसे बड़ा कदम है। जायसवाल ने पिछले दो सालों में टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट क्रिकेट में धूम मचाई है।

  • जायसवाल ने सिर्फ 40 पारियों में 2000 रन पूरे करके सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
  • साथ ही सुनील गावस्कर का 51 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर वे सबसे कम पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारतीय बने।
  • और तो और इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे मुश्किल दौरों पर उन्होंने 300 से ज्यादा रन बनाए, जो उन्हें खास बनाता है।
  • वहीं अब तक 24 टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से 2209 रन निकले हैं, जिसमें 6 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं।

और इसमें कोई दो राय नहीं है कि जायसवाल की लगातार बेहतरीन फॉर्म और युवा ऊर्जा के कारण उन्हें टीम इंडिया (Team India) का भविष्य का कप्तान माना जा रहा है। लिहाज़ा यही वजह है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में उन्हें केएल राहुल का डिप्टी बनाया जा सकता है।

गिल-पंत जैसे खिलाड़ियों को रेस्ट

तो वहीं इस टीम इंडिया (Team India) में सबसे बड़ा सरप्राइज ये है कि शुभमन गिल और ऋषभ पंत को आराम दिया जा सकता है। दोनों खिलाड़ी एशिया कप 2025 (Asia CUP) में लगातार खेल रहे थे और अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रहेंगे।

गिल ने हाल ही में ODI और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में कई रिकॉर्ड बनाए हैं, वहीं पंत की वापसी के बाद से उनकी फिटनेस पर लगातार काम किया जा रहा है। दरअसल, मैनेजमेंट उन्हें ओवरलोड से बचाने के लिए आराम दे रहा है ताकि आगे आने वाले बड़े टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहे।

निष्कर्ष

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के तुरंत बाद सामने आई इस संभावित टेस्ट स्क्वॉड से साफ है कि टीम इंडिया (Team India) नई लीडरशिप पर भरोसा जताते हुए बदलावों के साथ आगे बढ़ रही है। क्यूंकि केएल राहुल का अनुभव और यशस्वी जायसवाल की युवा ऊर्जा भारतीय टेस्ट टीम को मजबूत बना सकते हैं।और तो और, गिल और पंत जैसे स्टार खिलाड़ियों को आराम देकर टीम मैनेजमेंट ने भविष्य की तैयारियों के लिए संतुलन साधने की कोशिश की है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) 

केएल राहुल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिमन्यु ईश्वरन, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन,रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव।

नोट: वेस्टइंडीज खिलाफ अभी तक टीम इंडिया (Team India) आधिकारिक स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है। हमारे द्वारा बनाया गया दल संभावित है और भविष्य में इसमें बदलाव संभव है।

Also Read – पहले थूका अब उसी को चाटेगा Pakistan, मैच रैफरी को न हटाने के बावजूद खेलते रहेगा Asia Cup

FAQs

शुभमन गिल और ऋषभ पंत टीम इंडिया में क्यों शामिल नहीं हैं?
दोनों खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है ताकि वे ओवरलोड से बचें और आने वाले टूर्नामेंट्स में पूरी तरह फिट होकर वापसी कर सकें।
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान कौन हो सकता है?
वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्तान और यशस्वी जायसवाल को उप-कप्तान बनाया जा सकता है।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!