T20 World Cup 2026: टीम इंडिया वर्तमान में साउथ अफ्रीका के साथ चार मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने संजू सैमसन के शतक की बदौलत जीत दर्ज की है।
जून में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 की विश्व विजेता भारतीय टीम रही है। इस जीत के बाद सेलेक्टर्स ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए अपनी रणनीति और टीम के बारे में विचार करना शुरु कर दिया है।
तेजस्वी जायसवाल को मिल सकती है जगह
भारतीय टीम के युवा स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बड़े भाई तेजस्वी जायसवाल (Tejasvi Jaiswal) ने हाल ही में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पदार्पण किया है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने त्रिपुरा के लिए खेलते हुए बरोडा के खिलाफ अपना पहला अर्धशतक जड़ा है।
उन्होंने रणजी ट्रॉफी में त्रिपुरा के लिए खेलते हुए 152 गेंदों पर 82 रनों की शानदार पारी खेली। अगर तेजस्वी इसी तरह फॉर्म में रहे तो जल्द ही उनका सेलेक्शन टीम इंडिया में हो सकता है।
संजू और हार्दिक को रहना होगा फॉर्म में
टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) वर्तमान में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन किसी भी तरह उनके प्रदर्शन में किसी भी प्रकार की गिरावट आती है तो कोच गंभीर उन्हें टीम से बाहर कर सकते हैं उनकी जगह टीम में ऋषभ पंत को मिल सकती है। हालांकि उन्होंने हाल ही में दो-दो शतक जड़े हैं इसके बावजूद उन्हें लगातार फॉर्म में बने रहना होगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के उपकप्तान रहे हार्दिक पांड्या को भी लगातार फॉर्म में रहना होगा। अगर उनके प्रदर्शन में जरा सा भी फर्क देखने को मिलता है तो सेलेक्टर्स के पास हार्दिक का उपयुक्त रिप्लेसमेंट मौजूद है। अगर हार्दिक किसी तरह फॉर्म में नहीं तो उनकी जगह टीम नितिश रेड्डी और रमनदीप सिंह को मिल सकती है।
अभिषेक का कट सकता है पत्ता
इसके अलावा बात करें अभिषेक शर्मा की तो मौजूदा समय में वह खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, उन्हें लगातार टीम में मौका मिल रहा लेकि वह उसका फायदा नहीं उठा पा रहे हैं। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी मौका मिला था जिसमें उनका बल्ला शांत रहा वहीं उन्हें वर्तमान में चल रहे साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में टीम में जगह दी गई इसके पहले मुकाबले में वह महज सात रन पर आउट हो गए। अगर ऐसा ही रहा तो उन्हें आगामी टी20 वर्ल्ड कप में खेलना का मौका नही मिलेगा।
T20 World Cup 2026 के लिए इंडिया की संभावित टीम
यशस्वी जायसवाल, तेजस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, ऋषभ पंत, (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, शिवम दूबे, कुलदीप यादव, नितिश रेड्डी, रमनदीप सिंह, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।