Jake Fraser Mcgurk: ऑस्ट्रेलिया के टी20 स्टार खिलाड़ी जेक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser Mcgurk) को हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी ने अपने टीम स्क्वॉड में 9 करोड़ की राशि में शामिल किया है. जिसके बाद जेक फ्रेजर मैकगर्क आईपीएल 2024 के सीजन की तरह ही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन में भी शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे.
वहीं दूसरी तरह हम आज आपको जेक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser Mcgurk) के द्वारा ऑस्ट्रेलिया (Australia) के घरेलू क्रिकेट में खेली गई एक ऐसी पारी के बारे में बताने वाले जिसमें जेक फ्रेजर मैकगर्क ने महज 29 गेंदों पर अपना शतक पूरा करके साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड को अपने नाम किया है.
जेक फ्रेजर मैकगर्क ने महज 29 गेंदों पर जड़ा था तूफानी शतक
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser Mcgurk) ने तस्मानिया और साउथ ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए एक वनडे मुकाबले में साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए महज 29 गेंदों पर तूफानी शतक जड़ा था. अपनी इस पारी के बदौलत ही जेक फ्रेजर मैकगर्क ने घरेलू क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स के सबसे तेज शतक लगाने के रिकॉर्ड को तोड़कर अपने नाम किया.
जेक फ्रेजर मैकगर्क ने 38 गेंदों पर जड़े थे 125 रन
साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए जेक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser Mcgurk) ने 10 चौके और 13 छक्के की मदद से मैदान पर 328 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 125 रन बनाए थे. अपनी इस 125 रनों की पारी के बावजूद भी जेक फ्रेजर मैकगर्क ने साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम को मुकाबले में जीत दर्ज करवाने में नाकाम रहे थे. जिस कारण से साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम को मुकाबले में 37 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
जेक फ्रेजर मैकगर्क के IPL क्रिकेट में शानदार है आंकड़े
जेक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser Mcgurk) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए खेलते हुए अपना डेब्यू किया था. अपने डेब्यू सीजन में खेले 9 मुकाबले में जेक फ्रेजर मैकगर्क ने 36 से अधिक की औसत और 228 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए सीजन में 330 रन बनाए थे. इस दौरान जेक फ्रेजर मैकगर्क ने आईपीएल 2024 के सीजन में 4 अर्धशतकीय पारी भी खेली थी.