Jake Fraser-McGurk
Jake Fraser-McGurk

ऑस्ट्रेलियाई युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं और इन्होंने छोटे से करियर में ही अपनी बल्लेबाजी से धूम मचा दी है। मैककर्ग बल्लेबाजी करते हुए महज कुछ ही ओवरों में मैच के नतीजे को पूरी तरह से बदलने में सक्षम हैं और इन्होंने की बार यह कारनामा किया है।

जेक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) ने साल 2023 में खेलते हुए आक्रमकता की सारी हदें पार कर दी थी और इन्होंने सभी गेंदबाजों की बराबर कुटाई की थी। इस दौरान इन्होंने दिग्गज अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डीविलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था।

Jake Fraser-McGurk ने की थी गेंदबाजों की बेदम कुटाई

6,6,6,6,4,4... जेक फ्रेजर मैकगर्क का धमाल, 29 गेंदों में शतक, एबी डिविलियर्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा 1

ऑस्ट्रेलियाई युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) कितने अधिक आक्रमक हैं इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि, इन्होंने बल्लेबाजी करते हुए एक मर्तबा एबी डीविलियर्स के रिकॉर्ड को ही ध्वस्त कर दिया था। साल 2023 में द मार्श कप वनडे कप टूर्नामेंट में साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए इन्होंने तस्मानिया के गेंदबाजों की कुटाई की थी। इन्होंने इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए 29 गेदों में शानदार शतक लगाया था वहीं इस पारी में इन्होंने 38 गेदों में 10 चौकों और 13 छक्कों की मदद से 125 रन बनाए थे।

Jake Fraser-McGurk ने लगाया सबसे तेज शतक

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) ने द मार्श कप में साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए इन्होंने 29 गेदों में शानदार लगाया था और यह पारी सबसे तेज शतकीय पारी खेली है। जेक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) के नाम अब लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसके पहले यह रिकॉर्ड एबी डीविलियर्स के नाम था और एबी डीविलियर्स ने 31 गेदों में शतकीय पारी खेली थी।

बेहद ही शानदार है Jake Fraser-McGurk का करियर

अगर बात करें साल ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 25 लिस्ट ए मैचों की 22 पारियों में 28.15 की औसत और 138.32 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 563 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी खेली है।

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6,6… 35 गेंद पर इस भारतीय खिलाड़ी ने वनडे में जड़ डाला सबसे तेज शतक, इतिहास के पन्नों पर दर्ज करा लिया अपना नाम

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...