भारत दौरे से पहले जेम्स एंडरसन ने लिया बड़ा फैसला, 43 साल की उम्र में अब फिर से खेलेंगे क्रिकेट 1

James Anderson: 22 जनवरी से इंग्लैंड की टीम भारत सीरीज के लिए भारत दौरे पर होगी। दोनों टीमों को 5 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भिड़ंत होनी है। जिसके लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन (James Anderson) एक बार फिर से मैदान पर वापसी करेंगे। रिपोर्ट्स आ रही है कि इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी संन्यास के बाद एक बार फिर से मैदान पर वापसी करेंगे।

फिर से मैदान पर वापसी करेंगे James Anderson

भारत दौरे से पहले जेम्स एंडरसन ने लिया बड़ा फैसला, 43 साल की उम्र में अब फिर से खेलेंगे क्रिकेट 2

भारत-इंग्लैंड सीरीज की सरगर्मी के बीच इंग्लिश टीम की ओर से एक खबर सामने आ रही हैं। बता दें रिपोर्ट्स आ रही है कि इंग्लैंड के पूर्व स्टार गेंदबाज जेम्स एंडरसन एक बार फिर से मैदान पर वापसी करेंगे। उन्होंने इस बार को उजागर करते हुए कहा कि वह गर्मियों से काउंटी क्रिकेट खेलेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जेम्स एंडरसन लगभग एक साल बाद फिर से क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। वह इसके लिए लंकाशायर बात कर रहें हैं। बता दें यह टूर्नामेंट अप्रैल से शुरु होने वाला है। बता दें इससे पहले एंडरसन ने क्रिकेट को अपने जारी रखने के लिए आईपीएल में भी खुद को रजिस्टर कराया था हालांकि वह अनसोल्ड रह गए थे। जिसके बाद अब वह काउंटी क्रिकेट में खेलते नजर आएंगे।

पिछले साल किया था संन्यास का ऐलान

बता दें जेम्स एंडरसन ने पिछले साल 12 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में संन्यास का ऐलान किया था। बता दें एंडरसन ने मई में ही इसका ऐलान कर दिया था कि वह जुलाई में संन्यास लेंगे। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच के दौरान ही क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास ले लिया था। हालांकि यह रिटारयरमेंट फोर्स्ड रिटायरमेंट था।

शानदार क्रिकेट करियर

इंग्लैंड के विस्फोटक गेंदबाज जेम्स एंडरसन का क्रिकेट करियर बहुत ही शानदार रहा है। उन्होंने अपने करियर में बहुत से बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी हैं। साथ ही एंडरसन इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 704 टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने करियर में 188 टेस्ट मैच, 198 वनडे मैच और 19 टी20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने वनडे में 269 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें:  चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के लिए रोहित-गंभीर ने लगाया तगड़ा दिमाग, इस चाल से ख़िताब जीतेगा भारत