James Anderson will announce his retirement after the Test series against India

James Anderson: इंग्लैंड टीम (England Team) इस समय भारतीय दौरे पर आई है, जहां उसे भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए सभी फैंस काफी उत्साहित हैं। लेकिन यह सीरीज इंग्लैंड टीम के घातक तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) के लिए आखिरी सीरीज होने जा रही है। चूकिं उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का मन बना लिया है। और जल्द ही ऐलान भी करने वाले हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के खत्म होते ही संन्यास लेंगे James Anderson!

James Anderson will announce his retirement after the Test series against India

दरअसल, इंग्लैंड और भारत के बीच 25 जनवरी से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जिसका आगाज हैदराबाद टेस्ट के साथ होगा। इस सीरीज को लेकर सभी फैंस काफी उत्साहित हैं और उनका उत्सुक होना भी लाजमी है। चूकिं इस सीरीज में काटें की टक्कर देखने को मिलने वाली है। लेकिन इसी बीच इंग्लिश गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है, जिसमें बताया जा रहा है कि उन्होंने संन्यास की तैयारी कर लिया है। और इसी सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच के साथ ही वह संन्यास ले लेंगे।

7 मार्च को अपना अंतिम टेस्ट खेलेंगे James Anderson!

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंग्लैंड टीम के घातक तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने संन्यास की प्लानिंग कर ली है और वह 7 मार्च से शुरू होने जा रहे भारत-इंग्लैंड सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच में अपना विदाई मैच खेलेंगे। जोकि धर्मशाला में खेला जाएगा। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसको लेकर एंडरसन ने कोई अपडेट नहीं दिया है। लेकिन सूत्रों की मानें तो बढ़ती उम्र की वजह से उन्होंने अब अंतत: संन्यास का फैसला कर लिया है।

James Anderson का करियर करियर

बता दें कि जेम्स एंडरसन (James Anderson) की उम्र इस समय 41 साल हो गई है और इतने समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेल पाना अंसभव सा ही है। मगर इसके बाद भी वह अभी तक खेल रहे हैं और विरोधी बल्लेबाजों के मन में खौफ पैदा कर रहे हैं। ऐसे में अब वह कभी भी संन्यास ले सकते हैं। उन्होंने अब तक 183 टेस्ट मैचों की 341 पारियों में 690 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उनके नाम वनडे में 269 और टी20 में 18 विकेट दर्ज हैं। ऐसे में देखना होगा की इस सीरीज में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा का बेस्ट फ्रेंड ना होता ये खिलाड़ी, तो कभी नहीं बना पाता टीम इंडिया में जगह, पर्ची सिस्टम के तहत खेल गया 83 मैच