James Anderson will play his last test match in Dharamshala, suddenly took a big decision of retirement

James Anderson: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। भारत सीरीज में 3-1 से आगे हैं। भारत ने राजकोट, विशाखापट्टनम और रांची में टेस्ट मैच जीता है, वहीं इग्लैंड की टीम एम मात्र टेस्ट हैदराबाद में जीत पाई है। धर्मशाला टेस्ट से पहले एक खबर निकल कर जो सामने आ रही है, वहीं, परेशान करने वाली है।

इंग्लैंड के लिए 2002 से क्रिकेट खेलने वाले 41 साल के जेम्स एंडरसन (James Anderson) धर्मशाला टेस्ट के बाद क्रिकेट से सन्यास ले सकते हैं। जेम्स एंडरसन (James Anderson) की उम्र अब क्रिकेट खेलने के लायक नहीं है साथ ही वह 700 विकेट के करीब हैं अगर वह 700 विकेट धर्मशाला क्रिकेट में पूरा कर लेते हैं तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।

700 विकेट से 2 विकेट दूर

धर्मशाला में अपना अंतिम टेस्ट मैच खेलेंगे जेम्स एंडरसन, ले सकते संन्यास 1

धर्मशाला टेस्ट में 2 विकेट हासिल करने के साथ ही जेम्स एंडरसन(James Anderson) 700 विकेट हासिल करने के मामले में तीसरे  औऱ तेज गेंदबाज के रूप में यह उपलब्धि हासिल करने के मामले में पहले गेंदबाज बन जाएंगे। इससे पहले यह कारनामा दो स्पिनरों ने किया है।

इस लिस्ट में पहले नंबर पर श्रीलंका के स्पिनर मुथैया मुरलीधरन हैं उन्होंने 800 टेस्ट विकेट हासिल किया है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न हैं जिन्होंने 708 विकेट हासिल किया है। भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो अनिल कुबले 619 विकेट लेकर चौथे और  507 विकेट लेकर अश्विन नौंवे नंबर पर हैं।

जेम्स एंडरसन का इस सीरीज में प्रदर्शन

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जेम्स एंडरसन (James Anderson) का प्रदर्शन कमाल का रहा है।  पहले टेस्ट में एंडरसन को खेलने को मौका नहीं मिला था। विशाकापट्टनल टेस्ट में टीम में शामिल किए गए एंडरसन ने ठीक ठाक प्रदर्शऩ किया है। दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर एंडरसन ने पांच विकेट अपने नाम किया था, जबकि तीसरे टेस्ट में उन्हें सिर्फ एक विकेट ही मिल पाया था।

वहीं रांची टेस्ट में एंडरसन ने 2 विकेट अपने नाम किया था। उन्होंने इस सीरीज में अभी तक 3 मैचों की 6 पारियों में 8 विकेट अपने नाम किया है।

एंडरसन का अंतराष्ट्रीय करियर

जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने अब तक 186 टेस्ट मैचों की 347 पारियों में 696 विकेट चटकाए हैं।वेस्ट बॉलिंग इनिंग फिगर की बात करें तो उन्होंने 42 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किया है। एंडरसन अपने टेस्ट करियर में 32 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किया है। वहीं एक मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा उन्होंने 3 बार किया है। टेस्ट के अलावा वनडे में 269 और टी20 में 18 विकेट विकेट भी चटकाया है।

यह भी पढ़ेंःजापान दौरे पर भारत को गोल्ड जिताएंगे ये 15 खिलाड़ी, नेहरा कोच, तो धोनी के एक फोन पर ये खिलाड़ी कप्तान