James Neesham: IPL को शुरु होने में केवल 3 दिन का समय शेष रह गया है। लीग के शुरु होने तक टीम से खिलाड़ियों का जुड़ना और जाना लगा हुआ है।
कई टीमों से कई खिलाड़ी चोटिल होने के कारण टीम से बाहर जा रहे हैं वहीं कुछ खिलाड़ियों की टीम में एंट्री भी हो रही है। दरअसल रिपोर्ट आ रही है कि जेम्स नीशम (James Neesham) की अचानक आईपीएल (IPL) की इस टीम में एंट्री हो सकती है।
James Neesham को IPL में मिल सकता है मौका
न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाजी ऑलराउंडर खिलाड़ी जेम्स नीशम (James Neesham) को अचानक आईपीएल में एंट्री मिल सकती है। वह पंजाब किंग्स का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन कुछ गुप्त सूत्रों का यह कहना है कि वह पंजाब किंग्स की टीम में शामिल हो सकते हैं। दरअसल जेम्स को लोकी फर्ग्युसन की जगह टीम में एंट्री मिल सकती है।
लोकी फर्ग्युसन का IPL में खेलना है मुश्किल
दरअसल न्यूजीलैंड के 33 वर्षीय गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन के चोटिल होने के कारण आईपीएल में खेलने को लेकर अभी भी संदिग्धता बनी हुई है। बता दें वह इंटरनेशनल लीग- 20 खेलते समय चोटिल हो गए हैं। वह हैमस्ट्रिंग से जूझते दिखे। जिसके बाद से वह उनका आईपीएल में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।
हालांकि इसकी अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। फर्ग्युसन का चोटिल होना पंजाब किंग्स के लिए चिंता का विषय है। अगर ऐसी कोई भी संभावना होती है कि फर्ग्युसन आईपीएल से बाहर जाते हैं तो पंजाब किंग्स को पहले ही उनके रिप्लेसमेंट की तलाश करनी चाहिए।
James Neesham का आईपीएल करियर
अगर जेम्स नीशम (James Neesham) के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक कुल 4 टीमों के 14 मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने 92 रन और 8 विकेट लिए हैं। जेम्स ने अपने आईपीएल के सफर की शुरुआत 2014 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ की थी। बता दें जेम्स ने अभी तक दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्य के लिए खेला है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से ठीक पहले 34 वर्षीय दिग्गज ने किया संन्यास का ऐलान, अब इस टीम के लिए निभाएंगे डायरेक्टर की जिम्मेदारी