न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) मैदान में अपनी आक्रमक बल्लेबाज के लिए जाने जाते हैं। मार्टिन गप्टिल की गिनती उन चुनिंदा बल्लेबाजों में की जाती है जो मैच के नतीजे को कुछ ही ओवरों की बल्लेबाजी में तबाह कर सकते हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) इस समय कई फ्रेंचाइजी लीग टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं और इन टूर्नामेंट में भी इन्होंने अपने आक्रमक रुख को अपनाया हुआ है। मार्टिन गप्टिल की गिनती कुछ उन चुनिंदा खिलाड़ियों में की जाती है जिन्होंने ओडीआई क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया है। लेकिन इनके दोहरा शतक से पहले किसी दूसरे बल्लेबाज ने दोहरा शतकीय पारी खेली थी।
कुछ इस प्रकार थी Martin Guptill की दोहरा शतकीय पारी
अगर बात करें मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) के दोहरा शतक की तो यह पारी इन्होंने साल 2015 के ओडीआई वर्ल्डकप क्वार्टर फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी। इस पारी के दौरान इन्होंने 163 गेदों का सामना करते हुए 24 चौकों और 11 छक्कों की मदद से 237 रनों की पारी खेली थी। मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) के इस शानदार दोहरा शतक की बदौलत ही टीम वेस्टइंडीज के सामने 393 रनों के विशाल लक्ष्य तक पहुँच पाई थी।
कीवी बल्लेबाज जेमी हाऊ ने भी लगाया है दोहरा शतक
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज जेमी हाऊ (Jamie How) ने भी लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया है और यह पारी इन्होंने साल 2013 में खेली थी। जेमी हाऊ ने यह पारी फोर्ड कप 2013 में सेंट्रल डिस्ट्रिक की तरफ से खेलते हुए नॉर्दन डिस्ट्रिक के खिलाफ खेली थी। इस पारी के दौरान जेमी हाऊ (Jamie How) ने 138 गेदों का सामना करते हुए 27 चौकों और 8 शानदार छक्कों की मदद से 222 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान इन्होंने 160.86 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।
बेहद ही शानदार है दोनों का करियर
अगर बात करें कीवी बल्लेबाज जेमी हाऊ (Jamie How) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। लेकिन इनका अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर कुछ ही पारियों तक सीमित रहा है। इन्होंने अपने ओवरऑल करियर में खेले गए कुल 165 मैचों की 159 लिस्ट ए पारियों में 31.92 की औसत से 4852 रन बनाए हैं। इस दौरान लिस्ट ए क्रिकेट में इन्होंने 5 शतकीय और 31 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।