बांग्लादेश: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत और बांग्लादेश (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंडिया टीम के पहले टेस्ट मैच के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। जिसमें कुल 16 खिलाड़ियों को जगह मिली है। भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के मैदान पर 19 सितंबर से खेला जाएगा।
इस टेस्ट सीरीज में अगर इंडिया जीत हासिल करती है तो टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के और भी करीब पहुंच जाएगी। जबकि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जम्मू कश्मीर के एक युवा खिलाड़ी की किस्मत चमकी है और उसे इंडिया टीम में जगह मिली है।
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में चमकी जम्मू कश्मीर के खिलाड़ी की किस्मत
बता दें कि, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में 16 खिलाड़ियों को मौका मिला है। जबकि इसके अलावा जम्मू कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह को बतौर नेट बॉलर टीम में चुना गया है। जिसके चलते उनकी किस्मत चमका गई है। युद्धवीर सिंह जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं।
जबकि वह आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की तरफ से खेलते हैं। युद्धवीर सिंह काफी लंबे हैं और वह टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तरह ही यॉर्कर गेंद डालते हैं। वहीं, युद्धवीर सिंह 155 kmph की स्पीड से गेंदबाजी करने की भी क्षमता रखते हैं।
NEW: J&K’s Yudhvir Singh has been called to join Team India as a reserve (net) bowler for the upcoming series against Bangladesh! Yudhvir is 6’1” and bowls in high 140s, has been part of @LucknowIPL in the #IPL pic.twitter.com/wC2DpYzTAK
— Mohsin Kamal (@64MohsinKamal) September 8, 2024
कुछ ऐसा रहा है घरेलु क्रिकेट में प्रदर्शन
बात करें अगर, युद्धवीर सिंह के घरेलु क्रिकेट करियर की तो उन्होंने अबतक जम्मू कश्मीर टीम के लिए 4 फर्स्ट क्लॉस मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 3 विकेट झटके हैं। जबकि युद्धवीर सिंह ने 12 लिस्ट ए मैचों में 15 विकेट चटकाए हैं।
जम्मू कश्मीर के लिए युद्धवीर सिंह का डेब्यू साल 2022 में हुआ था। जबकि इसके अलावा युद्धवीर सिंह ने 26 टी20 मैचों में 22 विकेट झटके हैं। बता दें कि, युद्धवीर सिंह को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। आईपीएल में अबतक युद्धवीर सिंह को 5 मैचों में खेलने का मौका मिला है।
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।