Sunil Gavaskar: चैंपियंस ट्रॉफी में मेजबान पाकिस्तान टीम ज्यादा समय तक टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं रह सकी और महज चंद दिनों में ही टूर्नामेंट से बेहद शर्मनाक तरिके से हारकर बाहर चली गई। जिसके बाद से पाक को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भी अपना एक बनाया दिया, जिस पर विवाद ने जन्म ले लिया। सुनील के उस बयान के बाद अब पाक के पूर्व कोच जेसन गिलेस्पी का करारा जवाब आया है। आईए जानते हैं क्या है पूरी खबर-
Sunil Gavaskar ने पाक टीम पर की टिप्पणी
भारत पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) अकसर चर्चाओं का विषय रहते हैं। वह अकसर ही अपने बयानों के लिए सुर्खियों का हिस्सा रहते हैं। अब वह पाक टीम की आलोचना के लिए चर्चा में हैं।
दरअसल सुनील गावस्कर ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाक के खराब प्रदर्शन के बाद तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की मेन क्रिकेट टीम को भारत की बी और सी टीम भी बेहद आसानी से मात दे सकती है। पाक को हराने के लिए भारत की मुख्य टीम की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
जेसन गिलेस्पी ने Sunil Gavaskar के बयान पर दी प्रतिक्रिया
बता दें सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के इस बयान पर अब पाक टीम के पूर्व कोच जेसन गिलेस्पी की प्रतिक्रिया सामने आई है। जिसमें उन्होंने कि ऐसा नहीं है कि पाक के पास प्रतिभ की कमी है। उन्होंने आगे कहा कि मैने सुनील की बात सुनी और उनका कहना बिलकुल बकवास है। अगर पाकिस्तान टीम का सही से चुनाव हो तो पाक के पास काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जो किसी भई टीम को हरा सकती है।
Jason Gillespie said “I saw some comments from Sunil Gavaskar about the Indian B or C team beating the top Pakistan team. That’s nonsense, absolute nonsense. Pakistan can defeat any team if they pick the right players” 🇵🇰🇮🇳🔥pic.twitter.com/yygB3XRKUe
— Farid Khan (@_FaridKhan) March 7, 2025
चंद दिनों में ही टूर्नामेंट में से बाहर हो गई मेजबान
पाकिस्तान को किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट का अवसर लगभग 29 साल बाद मिला था जिसके लिए पाक काफी उत्साहित था लेकिन पाक अपने इस अधिकार का लुत्फ ज्यादा समय तक नहीं उठा सकी और चैंपियंस ट्रॉफी के शुरु होने के महज चंद दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी की चैंपियन रही पाक इस साल प्वाइंट टेबल में केवल 1 प्वाइंट के साथ ग्रुप एक के चौथे पायदान पर है।