IND vs BAN
IND vs BAN

Rohit Sharma:  टीम इंडिया को सितंबर के महीने में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है और यह सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद अधिक महत्वपूर्ण है। अगर टीम इंडिया इस सीरीज को जीतने में सफल होती है तो फिर भारतीय टीम ‘वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025 फाइनल’ के लिए क्वालिफ़ाई करती हुई दिखाई दे सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसकी कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नहीं करेंगे। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। कुछ लोग बोल रहे है कि, टीम इंडिया को इस सीरीज में बांग्लादेश के साथ हर का भी सामना करना पड़ सकता है।

Advertisment
Advertisment

Rohit Sharma नही होंगे IND vs BAN सीरीज में कप्तान

बांग्लादेश सीरीज से रोहित शर्मा बाहर, गिल-पंत या राहुल नहीं बल्कि ये 30 साल का खिलाड़ी होगा कप्तान 1

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं और इसी वजह से मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में आराम दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज के बाद इन्हें दोबारा भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है और एक मर्तबा ये फिर से कप्तान की भूमिका में आते हुए दिखाई दे सकते हैं। कहा जा रहा है कि, ये न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

Rohit Sharma को रिप्लेस कर सकते हैं जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अगर बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में शामिल नहीं किया जाता है तो फिर मैनेजमेंट के द्वारा इनकी जगह पर जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। जसप्रीत बुमराह ने इसके पहले भी टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर कप्तानी की है और बतौर कप्तान इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि, इन्हें भविष्य में टीम इंडिया की कप्तानी भी मैनेजमेंट के द्वारा सौंपी जा सकती है।

कुछ इस प्रकार हैं आकड़े

अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 36 टेस्ट मैचों की 69 पारियों में 20.69 की शानदार औसत से 159 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 4 मर्तबा एक पारी मे 4 विकेट अपने नाम किए हैं तो वहीं 10 मर्तबा इन्होंने एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट लिए हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – विराट कोहली के दोस्त ने देश से की गद्दारी, विदेश में बसने का किया फैसला, अब इस टीम से खेलेंगे क्रिकेट 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...