Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah: चैंपियंस ट्रॉफी की उल्टी गिनती अब शुरु हो गई है। टूर्नामेंट शुरु होने में केवल कुछ ही दिन बचे हैं। जिसके लिए सभी टीमें अब तैयारियों में लग गई हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फॉर्म में वापसी करने की कोशिश करेगी।

लेकिन इसी बीच भारतीय टीम को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि टीम स्टार यॉर्कर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल होने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं।

क्या चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं Jasprit Bumrah?

Jasprit Bumrah

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में करारी हार मिली है। जिसमें टीम को 3-1 से हार मिली। भारतीय फैंस अभी उस गम से उभरे भी नहीं थे कि अब एक बुरी खबर आ रही। बता दें रिपोर्ट्स आ रही हैं भारत के मैच विनिंग  गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। चोटिल होने के कारण वह इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं।

चोटिल हुए Jasprit Bumrah?

दरअसल  सिडनी टेस्ट की पहली पारी के दौरान बुमराह की पीठ में छिंचाव के कारण वह मैदान छोड़ कर चले गए। जिसके बाद वह स्कैनिंग के लिए हॉस्पिटल भी गए। उसके बाद बुमराह ने दोबारा मैदान पर वापसी नही की। बुमराह के जाने के बाद टीम को उनकी कमी साफ महसूस होती दिखाई दे रही थी।

कुछ दिग्गजों का कहना है कि ज्यादा वर्कलोड के कारण ऐसा हुआ है। अगर बुमराह जल्द ठीक होकर वापसी नहीं करते हैं तो यह टीम के लिए बहुत बड़ा झटका हो सकता है। हालांकि अभी तक बुमराह को चोटिल होने और चैंपियंस ट्रॉफी ना खेलने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

मयंक यादव नहीं ये गेंदबाज कर सकता है रिप्लेस

अगर ऐसी कोई स्थिती आती है कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होते हैं तो टीम में उनकी जगह मयंक यादव नहीं बल्कि अर्शदीप सिंह को शामिल किया जा सकता है। बता दें मयंक यादव ने अभी तक वनडे क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। जबकि वहीं अर्शदीप ने वनडे फॉर्मेट में 8 वनडे  मुकाबले खेले हैं जिनमें  उन्होंने 5.05 की इकॉनमी और 24.08 की औसत से 12 विकेट झटके हैं।

यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर! मयंक यादव नहीं उनसे भी खूंखार गेंदबाज कर रहा रिप्लेस