Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हार्दिक पांड्या को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा कुछ समय पहले तक T20 क्रिकेट में भारतीय टीम की कमान सौंपी गई थी। लेकिन इसके बाद उनकी जगह पर सूर्यकुमार यादव को T20 टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया और यह अब भारतीय टीम में सिर्फ एक खिलाड़ी की हैसियत से खेलते हैं।

लेकिन बीच में यह खबरें आई थी कि, मैनेजमेंट हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया (Team India) का कप्तान नियुक्त करेगी लेकिन बाद में इन्हें उप कप्तान भी नियुक्त नहीं किया गया। अब कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा एक दिग्गज खिलाड़ी को भारतीय टीम का उप कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

ये खिलाड़ी हो सकता है Team India का उपकप्तान

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि बीसीसीआई की चयन समिति के द्वारा जल्द से जल्द टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त कर दिया जाएगा। जसप्रीत बुमराह टेस्ट टीम के उप कप्तान है और इसके साथ ही अब इन्हें T20 टीम में भी यह जिम्मेदारी मिल सकती है। इस खबर को सुनने के बाद जसप्रीत बुमराह के सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आ रहे थे।

इस सीरीज से मिल सकती है जिम्मेदारी

कहा जा रहा है कि, जसप्रीत बुमराह को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा उप कप्तान की जिम्मेदारी जनवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज से सौंपी जाएगी। इस सीरीज के बाद ये आगामी T20 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया (Team India) के साथ उप कप्तान के हैसियत से जुड़े रहेंगे। हालांकि कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स का यह भी मानना है कि, जसप्रीत बुमराह को उप कप्तान की बजाय टीम इंडिया का कप्तान होना चाहिए। यह तर्क दिया जाता है कि, जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम T20 क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे सकती है।

इस प्रकार के हैं आकड़े

अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के T20 क्रिकेट में प्रदर्शन की तो इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 70 मैचों की 69 पारियों में 6.27 की इकोनॉमी और 17.7 के औसत से 89 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,4,4,4…. रणजी में जाकर रोहित शर्मा ने मचाया बवंडर, मात्र इतने गेंदों पर 309 रन की पारी खेल बनाया करियर का सबसे बड़ा स्कोर

Advertisment
Advertisment

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...