Rohit Sharma
Rohit Sharma

टीम इंडिया इस समय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रही है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम 0-2 से सीरीज में पिछड़ कर श्रंखला गवा चुकी है। 1 नवंबर 2024 से टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े मैदान में खेला जा रहा है।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का इस सीरीज में प्रदर्शन बेहद ही औसत दर्जे का रहा है और एक बल्लेबाज के तौर पर भी ये कुछ नहीं कर पाए हैं। इसी वजह से अब कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आखिरी मैच के बाद अपने संन्यास का ऐलान करते हुए दिखाई देंगे।

Advertisment
Advertisment

Rohit Sharma करेंगे संन्यास का ऐलान

Rohit Sharma test

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में यह खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में यह भारतीय टीम को जीत दिलाने में असमर्थ होते हैं तो फिर इस मैच के ठीक बाद ही यह अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। वहीं एक बल्लेबाज के तौर पर भी रोहित शर्मा के बल्ले से रन नहीं निकले हैं इस सीरीज में बल्लेबाजी के दौरान रोहित शर्मा ने पांच पारियों में महज 80 रन बनाए हैं।

बतौर कप्तान हो चुके हैं Rohit Sharma फेल

अगर बात करें टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के आंकड़ों की तो उनके आंकड़े बेहद ही निराशाजनक है। टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा ने अपने छोटे से कैरियर में ही चार मैच भारतीय सरजमीं पर गवा दिए हैं। इसके अलावा पिछले 12 सालों में भारतीय सरजमीं पर टेस्ट श्रृंखला हारने वाले ये पहले कप्तान बन गए हैं। टीम इंडिया ने आखिरी मर्तबा साल 2012 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में घरेलू सरजमीं पर टेस्ट श्रृंखला गंवाई थी।

जसप्रीत बुमराह कर सकते हैं Rohit Sharma को रिप्लेस

अगर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले के बाद संन्यास का ऐलान करते हैं तो फिर उनकी जगह पर मैनेजमेंट के द्वारा युवा खिलाड़ी को कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट के तौर पर भारतीय चयनकर्ताओं के द्वारा आगामी टेस्ट संख्याओं के लिए टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह को कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। जसप्रीत बुमराह ने इससे पहले भी भारतीय टीम की कप्तानी टेस्ट क्रिकेट में की है।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, रोहित-कोहली समेत इन इन 15 खिलाड़ियों का चयन

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...