Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया और इंडिया (AUS VS IND) के बीच में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है. सिडनी के मैदान पर टेस्ट मैच जीतकर भारतीय टीम WTC FINAL में पहुंचने की अपनी उम्मीद को जिन्दा रखना चाहेगी लेकिन इसी बीच सिडनी टेस्ट मैच के बीच जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर पहले पारी में गेंदबाजी करते दौरान बॉल टेम्परिंग करने के आरोप लगे है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बुमराह के जूते से निकली चीज को लेकर मचा बवाल
सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)गेंदबाजी कर रहे थे तो उस दौरान उनके जूते के नीचे से सैंडपेपर की तरह दिखने वाली कोई चीज निकली. जो दिखने में सैंडपेपर की तरह थी लेकिन वो एक फिंगर कैप थी. इसे अक्सर फील्डर अपनी उंगली को इंजरी से बचाने के लिए पहनते हैं. ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान भी बुमराह ने वही किया.
Indias bowling isn’t as good when Bumrah isn’t using sandpaper on the ball 🤷♂️#AUSvIND pic.twitter.com/0dFgC8LGnx
— Morty 👽 (@user26194735) January 5, 2025
बुमराह ने छोड़ी फील्ड
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन मैदान पर छोड़कर ड्रेसिंग रूम में लौट गए थे. जिसके बाद दिन खत्म होने पर यह रिपोर्ट्स आई थी की बुमराह को बैक स्पाज्म की समस्या है लेकिन उसके बावजूद बुमराह भारतीय टीम की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे और 0 के स्कोर पर पवैलियन चलते बने लेकिन जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए नजर नहीं आएंगे.
जसप्रीत बुमराह की चोट से संकट में पडी टीम इंडिया
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की बात करें तो वो भारतीय टीम के लिए दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए नजर नहीं आएंगे. जिस कारण से अब अगर टीम इंडिया को इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को रिटेन करना है तो उसके लिए टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों के टोटल से पहले ऑलआउट करना होगा.
यह भी पढ़े: इंग्लैंड ODI सीरीज की 16 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स! रोहित-कोहली-बुमराह को रेस्ट, 3 युवाओं का डेब्यू