Jasprit Bumrah can captain in the last 2 tests! Entry of this player possible in place of Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma): इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल की सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. जिसके 2 मैच पूरे हो चुके है और तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में पहला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बनायीं थी.

लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने पिंक बॉल टेस्ट मैच में पलटवार करते हुए न सिर्फ मैच जीता बल्कि सीरीज को भी बराबरी पर लेकर खड़ा कर दिया है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह पर जसप्रीत बुमराह मेलबॉर्न में होने वाले मैच में टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते है.

Rohit Sharma की ख़राब फॉर्म जारी

आखिरी 2 टेस्ट में जसप्रीत बुमराह कर सकते कप्तानी! रोहित शर्मा की जगह इस खिलाड़ी की एंट्री संभव 1

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से ख़राब फॉर्म में चल रहे है जिसका असर उनकी कप्तानी में भी देखने को मिल रहा है. टीम इंडिया को रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने घर में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था.

यही नहीं टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में पहला टेस्ट मैच जीता था लेकिन रोहित शर्मा के वापस कप्तानी में आते ही टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

आपको बता दें कि, रोहित शर्मा बीते कुछ समय में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे है. टीम इंडिया का होम सीजन की शुरुआत और बोरर गावस्कर ट्रॉफी में अभी तक रोहित का प्रदर्शन कप्तानी और बल्लेबाजी से कुछ ख़ास नहीं रहा है जिसकी वजह से उन्हें टीम से ड्राप किया जा सकता है. रोहित ने पिछले 7 मैचों में 11.56 की औसत से 152 रन बनाये है.

ध्रुव जुरेल को मिल सकता है मौका

उनका औसत बतौर एक टॉप आर्डर बल्लेलबाज के रूप में शोभा नहीं देता है. रोहित शर्मा को सेलेक्टर्स ड्राप करके युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को मौका दे सकते है. ध्रुव ने ऑस्ट्रेलिया में हुए अनऑफिसियल मैच में भी अच्छा प्रदर्शन किया था जिसको देखते हुए उन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है.

बुमराह कर सकते हैं कप्तानी

वहीँ रोहित शर्मा की जगह पर जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी कर सकते है. जसप्रीत बुमराह ने पर्थ में हुए पहले टेस्ट मैच में भी कप्तानी की थी और वहां पर उन्होंने टीम इंडिया के 150 रनों पर आलआउट होने के बाद भी अपनी गेंदबाजी से भारतीय टीम को मैच में वापस लाया था और टीम इंडिया वो मैच जीतने में सफल हुई थी.

Also Read: 6,6,6,6,6,6,6,6….. 23 करोड़ में बिकने वाले वेंकटेश अय्यर का सैयद मुश्ताक में तूफ़ान, ठोके कुल 227 रन, जड़ डाले 18 चौके 11 छक्के