Jasprit Bumrah Joining New Team: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब पूरी तरह फिट हो गए हैं और इसका सबूत उन्होंने एशिया कप 2025 खेलकर दिया। बुमराह को इंग्लैंड दौरे पर इंजरी हो गई थी, जिसके कारण उन्हें पांचवें टेस्ट के पहले ही दिन स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया था।
माना जा रहा था कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी डायरेक्ट वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज या फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर व्हाइट बॉल सीरीज के दौरान हो सकती है लेकिन उससे पहले ही वह फिट हो गए।
एशिया कप 2025 में Jasprit Bumrah ने वापसी कर फिट होना का दिया सबूत

कुछ का मानना था कि शायद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बेमतलब में एशिया कप खेल रहे हैं, क्योंकि यह उतना अहम नहीं था। हालांकि, बुमराह शायद टेस्ट में वापसी से पहले अपनी बॉडी को पूरी तरह आंकना चाहते थे और खुद को कुछ गेम टाइम भी देना चाहते थे। इसी वजह से उन्होंने एशिया कप में खेलने का फैसला किया।
हालांकि, 28 सितंबर को एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की खिताब जीत की चर्चा के बीच जसप्रीत बुमराह के नए सोशल मीडिया पोस्ट ने हलचल मचाने का काम किया है।
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के सोशल मीडिया पोस्ट से फैंस में असमंजस की स्थिति
दरअसल, जसप्रीत बुमराह ने सोमवार (29 सितंबर) को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की और बताया कि वह एक तीसरी ब्लू टीम ज्वाइन कर रहे हैं। बुमराह पहले ही भारत और मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं, जिनकी जर्सी नीले रंग की है। वहीं अब वह किसी नई टीम में शामिल होने का संकेत दे रहे हैं। हालांकि, बुमराह ने इसका खुलासा मंगलवार को करने को कहा है लेकिन उससे पहले उनकी इस इंस्टाग्राम स्टोरी से फैंस अलग-अलग कयास लगा रहे हैं।
कुछ का मानना है कि शायद बुमराह 30 सितंबर से शुरू हो रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के किसी प्रमोशनल एंथम का हिस्सा बन रहे हैं वहीं कुछ ने इसे किसी ब्रांड के साथ कोलैब करने से जोड़ा है। असली मामला क्या है, ये तो हमें कल ही पता चल पाएगा, जब बुमराह खुद इसका खुलासा करेंगे।
जसप्रीत बुमराह की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट
INSTAGRAM STORY JASPRIT BUMRAH 🤯 pic.twitter.com/TFgZCptDK3
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 29, 2025
एशिया कप में कैसा रहा जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन
भारतीय टीम के लिए एशिया कप में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 7 में से 5 मैच खेले। उन्होंने ग्रुप स्टेज में ओमान के खिलाफ रेस्ट लिया था, इसके बाद सुपर 4 में श्रीलंका के खिलाफ भी नहीं खेले थे। हालांकि, इसके अलावा अन्य सभी मैच में उन्होंने हिस्सा लिया लेकिन उतनी बेहतर लय में नजर नहीं आए।
इसी वजह से जसप्रीत बुमराह ज्यादा विकेट नहीं ले पाए, वहीं पाकिस्तान के खिलाफ 21 सितंबर को हुए मैच में बिना कोई विकेट लिए 45 रन लुटा दिए थे। बुमराह ने टूर्नामेंट में खेले 5 मैचों में 19.28 की औसत से 7 विकेट झटके। उनका इकॉनमी रेट 7.43 का रहा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेंगे जसप्रीत बुमराह
एशिया कप 2025 जीतनते के बाद, अब टीम इंडिया टेस्ट में जलवा दिखाती नजर आएगी। भारत को 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। पहला मैच अहमदाबाद में होगा, जबकि दूसरा 10 अक्टूबर से दिल्ली में खेला जाना है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जसप्रीत बुमराह को भी चुना गया है।
हालांकि, घरेलू परिस्थितियों में स्पिनर ज्यादा कारगर होते हैं, ऐसे में हो सकता है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) दो में से सिर्फ एक ही मैच खेलें। वहीं जरूरत हुई और उनके शरीर में समस्या नहीं हुई तो फिर वह दोनों मैचों के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।