टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे थे। बतौर कप्तान ये टीम को आखिरी मैच में जीत दिलाने में फेल हुए हैं। आखिरी मैच के समाप्त होने के बाद जब जसप्रीत बुमराह मीडिया से बातचीत करने के लिए पहुंचे तो इन्होंने कई बड़े बयान दिए हैं। बुमराह ने एक तरफ जहां युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया है तो वहीं कई खिलाड़ियों को इन्होंने आड़े हाथों लिया है। कहा जा रहा है कि, जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं है और इनका मानना था कि, भारतीय टीम ने बेहतरीन खेल नहीं दिखाया है।
इन खिलाड़ियों के ऊपर Jasprit Bumrah ने साधा निशाना
टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जब मैच के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देने के लिए आए तो इन्होंने सभी सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। जसप्रीत बुमराह ने कहा कि, इस टूर्नामेंट में हमने कुछ कसर छोड़ दी थी और उसी का खामियाजा भुगतना पड़ा है। समर्थकों की मानें तो शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया है और इनके खराब प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
युवा खिलाड़ियों की करी तारीफ
सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों की तारीफ की है। इन्होंने कहा कि, टीम के कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है और ये खिलाड़ी आगामी समय में अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए दिखाई देंगे। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, भारतीय टीम के लिए इस दौरे में यशस्वी जायसवाल, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया है और इसी वजह से इन खिलाड़ियों की चर्चा हो रही है।
मैन ऑफ द सीरीज बने Jasprit Bumrah
टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुने गए हैं। इन्होंने इस सीरीज में गेंदबाजी करते हुए 5 मैचों की 9 पारियों में 13.06 की औसत और 2.76 की इकॉनमी रेट से 32 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने 3 मर्तबा एक पारी में 5 या इससे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – VIDEO: टीम इंडिया को गालियां दे रहे कंगारू फैंस को विराट कोहली का मुंह तोड़ जवाब, लाइव मैच में याद करवाया ‘सैंडपेपर’ कांड