Jasprit Bumrah: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच धर्मशाला में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। हालांकि, इस मैच में भारत को अपने प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना ही मैदान में उतरना पड़ा लेकिन उनकी कमी महसूस नहीं हुई।
टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) नहीं खेल रहे हैं और वह निजी कारणों से अपने घर गए हैं। बीसीसीआई ने भी अपडेट दिया, जिसमें यह भी बताया कि बुमराह स्क्वाड को दोबारा कब ज्वाइन कर सकते हैं।
IND vs SA T20 सीरीज के बीच Jasprit Bumrah लौटे घर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दोनों मुकाबले खेलने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को वनडे सीरीज से आराम दिया गया था लेकिन फिर उनकी वापसी टी20 सीरीज के लिए हुई। बुमराह ने सीरीज के पहले दोनों मैचों में हिस्सा लिया। कटक में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और 2/17 के आंकड़े दर्ज कर भारत की जीत में अहम रोल निभाया। हालांकि, दूसरे मैच में बुमराह की जमकर धुनाई हुई और वो अपने चार ओवर के स्पेल में 45 रन देकर एक भी विकेट नहीं ले पाए।
फैंस को उम्मीद थी कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोरदार वापसी करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उनके घर लौटने की जानकारी सामने आई। टॉस के दौरान सूर्यकुमार यादव ने बुमराह के उपलब्ध ना होने की पुष्टि की और यह भी बताया कि तेज गेंदबाज निजी कारणों से घर लौट गया है।
BCCI ने दिया जसप्रीत बुमराह के स्क्वाड को दोबारा ज्वाइन करने पर अपडेट
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के अचानक घर लौटने से फैंस चिंतित हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि सब ठीक हो। वहीं, उन्हें यह भी उम्मीद है कि तेज गेंदबाज 17 दिसंबर को होने वाले चौथे टी20 से पहले स्क्वाड को वापस से ज्वाइन कर लेगा। हालांकि, बीसीसीआई ने अपने अपडेट में इस चीज की पुष्टि नहीं की है कि बुमराह स्क्वाड को कब ज्वाइन करेंगे। बीसीसीआई ने बताया,
“जसप्रीत बुमराह निजी कारणों से घर लौट गए हैं और इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। शेष मैचों के लिए उनके टीम में शामिल होने के संबंध में जल्द ही जानकारी दी जाएगी।”
ऐसे में अभी यह स्पष्ट नहीं है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए टीम इंडिया को दोबारा ज्वाइन करेंगे या नहीं। भारत को चौथा टी20 17 दिसंबर को लखनऊ में खेलना है। वहीं, सीरीज का पांचवां व आखिरी टी20 अहमदाबाद में 19 दिसंबर को खेला जाएगा।
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गैरमौजूदगी में चमके हर्षित राणा
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बाहर होने के कारण तेज गेंदबाज हर्षित राणा को मौका मिला, जिन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से भारत को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। हर्षित ने चार ओवर में 34 रन देकर 2 अहम विकेट निकाले। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में पिछले मैच के हीरो क्विंटन डी कॉक को चलता किया, जो सिर्फ 1 रन बना पाए।
इसके बाद, हर्षित ने अपने दूसरे ओवर में डेवाल्ड ब्रेविस को चलता किया, जो सिर्फ 2 रन बना पाए। ये दोनों ही खिलाड़ी अच्छी फॉर्म से गुजर रहे हैं, ऐसे में इन्हें आउट कर हर्षित ने भारत का काम आसान कर दिया। आगे के मैचों में भी टीम इंडिया को हर्षित से कुछ इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।