Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

West Indies टेस्ट सीरीज से Jasprit Bumrah बाहर, इस वजह से नहीं खेलेंगे मैच, ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

West Indies टेस्ट सीरीज से Jasprit Bumrah बाहर, इस वजह से नहीं खेलेंगे मैच, ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

India vs West Indies: भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एक बार फिर से अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं। बुमराह एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा हैं, इसी वजह से फैंस उनकी कातिलाना गेंदबाजी देखने को बेताब हैं। दाएं हाथ के इस दिग्गज गेंदबाज को इंग्लैंड दौरे पर आखिरी बार खेलते देखा गया था। उस दौरान वह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3 मैच खेले थे और आखिरी मैच के बीच ही स्क्वाड से रिलीज कर दिए गए थे।

बीसीसीआई ने उस समय यह नहीं बताया था कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को क्यों रिलीज किया गया था। हालांकि, बाद में मीडिया रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ था कि बुमराह को इंजरी हो गई और उसी वजह से उन्हें दौरे के खत्म होने से पहले ही रिलीज कर दिया गया था। माना जा रहा था कि शायद बुमराह अब सीधे कुछ महीनों बाद वापस आएंगे लेकिन इस तेज गेंदबाज ने एशिया कप को अपनी वापसी के लिए चुना।

हालांकि, इस टूर्नामेंट में भाग लेने के कारण जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने की संभावना कम हो गई है। बता दें कि भारत को 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में बुमराह का खेलने क्यों तय नहीं है, इसके बारे में हम आपको आगे बताने जा रहे हैं।

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से दिया जा सकता है बुमराह को आराम

West Indies टेस्ट सीरीज से Jasprit Bumrah बाहर, इस वजह से नहीं खेलेंगे मैच, ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है, इसी वजह से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को बहुत लंबे स्पेल नहीं फेंकें होंगे। हालांकि, इस टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाना है और 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होनी है। ऐसे में दोनों के बीच ज्यादा दिनों का अंतर नहीं है, जिसको देखते हुए जसप्रीत बुमराह को इस घरेलू टेस्ट सीरीज से आराम दिया जा सकता है।

वैसे भी घरेलू टेस्ट में भारतीय टीम को तेज गेंदबाजों से ज्यादा स्पिनर्स से योगदान की उम्मीद रहती है और यहां पर वे ज्यादा ही प्रभावशाली साबित भी होते हैं। इसी वजह से बुमराह को आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह किसी अन्य तेज गेंदबाज को मौका मिल सकता है।

Jasprit Bumrah का वर्कलोड मैनेज करना है काफी अहम

31 वर्षीय जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का गेंदबाजी एक्शन काफी अपरंपरागत है। इस एक्शन के कारण उनके इंजर्ड होने की संभावना भी काफी ज्यादा रहती है। ऐसे में उनके वर्कलोड को मैनेज करना भी काफी अहम है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुमराह ने काफी ज्यादा गेंदबाजी की थी, जिसके कारण पांचवें टेस्ट के बीच में भी उन्हें बैक में समस्या हो गई थी और बाद में वह कई महीनों के लिए बाहर हो गए थे।

ऐसे में बुमराह को लेकर कहा जा रहा है कि अगर दोबारा उन्हें इस तरह की इंजरी हुई तो शायद उनका टेस्ट करियर ही खत्म हो जाए। इसी वजह से उनके वर्कलोड (Jasprit Bumrah’s Workload) को लेकर बीसीसीआई भी काफी ध्यान दे रहा है, जिसके कारण इंग्लैंड में उन्हें सिर्फ 3 टेस्ट ही खिलाए गए। अब एशिया कप के बाद होने वाली वेस्टइंडीज सीरीज में भी बुमराह का खेलना तय नही माना जा रहा है।

मोहम्मद शमी को जसप्रीत बुमराह के स्थान पर मिल सकता है मौका

भारत के लिए लंबे समय से टेस्ट नहीं खेलने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को रेस्ट दिए जाने की स्थिति में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है। शमी भी काफी अनुभवी गेंदबाज हैं और घरेलू कंडीशन में काफी अच्छा करते हैं। हाल ही में उन्होंने दलीप ट्रॉफी में भी हिस्सा लिया था और अपनी फिटनेस साबित की थी।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
मैच तारीख वेन्यू
पहला टेस्ट 2-6 अक्टूबर अहमदाबाद
दूसरा टेस्ट 10-14 अक्टूबर दिल्ली

FAQs

भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज कब से शुरू होगी?
भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से होगी।
जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट में कितने विकेट झटके हैं?
जसप्रीत बुमराह ने अब तक 48 टेस्ट में 219 विकेट अपने नाम किए हैं।

यह भी पढ़ें: South Africa Test series के लिए इन 15 खिलाड़ियों का नाम आ रहा सामने, Gill (captain), Pant (vice-captain), Sai, Karun, Siraj…..

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!