Jasprit Bumrah: भारतीय टीम भले ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज हार गई हो लेकिन इस सीरीज में टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का प्रदर्शन का कोई मुकाबला ही नहीं था। उन्होंने इस सीरीज में बहुत ही शानदार गेंदबाजी की। जिस कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज दिया गया।
लेकिन इसी बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर आ रही है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कुछ महत्वपूर्ण मैच से बाहर हो सकते हैं। आईए जानते हैं क्या पूरी खबर-
इन अहम मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं Jasprit Bumrah
बता दें चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज खेलना है। जिसके लिए सूत्रो के हवाले से खबर आ रही है कि जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में बाहर हो सकते हैं। बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में आराम दिया जा सकता है। हालांकि इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया जा सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम बुमराह की गैरमौजूदगी में उतरेगी।
क्या BGT सीरीज में बुमराह हुए चोटिल
दरअसल BGT के आखिरी मैच यानी सिडनी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण बीच मैच से बाहर चले गए थे। उसके बाद वह दोबारा मैदान पर नहीं आए। बता दें सिडनी टेस्ट में बुमराह पीठ में दर्द के कारण मैदान से बाहर चले गए। उसके बाद वह हॉस्पिटल स्कैनिंग के लिए भी गए।
उस मैच में बुमराह केवल 10 ओवर ही डाल सकते। उसके बाद से फैंस अब यह चिंता की वजह बना हुआ है कि अगर बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ठीक नहीं हुए तो टीम को बिना बुमराह के ही चैंपियंस ट्रॉफी में उतरा पड़ेगा।
BGT में बुमराह ने किया कमाल
बता दें टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ के जहां एक ओर संघर्ष करते नजर आ रहे थे, वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बुमराह के सामने संघर्ष करते नजर आ रहे थे। सीरीज में टीम इंडिया की बल्लेबाजी कमजोर दिखी वहीं गेंदबाजी में भी ज्यादा विकल्प देखने को नहीं मिला। इन सबको बीच बुमराह ने टीम को एक तरफा संभालकर रखा।
उन्होंने इस सीरीज में 32 विकेट लेकर कमाल कर दिया। उनकी गेंदबाजी ने हमेशा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान किया। इन 32 विकेट में 3 बार उन्होंने 5 विकेट लिए।
यह भी पढ़ें: रणजी छोड़िए, जिम्बाब्वे से भी खेलने लायक नहीं बचा ये खिलाड़ी, लेकिन रोहित-गंभीर की जिद्द से खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी