टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस समय ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हैं और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में इन्होंने भारतीय टीम की कमान संभाली थी। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया से शानदार जीत हासिल की है और ये पहले मैच में 8 विकेट अपने नाम किए थे।
लेकिन अब खबरें आई हैं कि, टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को 6 दिसंबर से एडिलेड के मैदान में खेले जाने वाले मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया जाएगा। इस खबर को सुनने के बाद इनके सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।
इस वजह से Jasprit Bumrah नहीं बन पाएंगे प्लेइंग 11 का हिस्सा
टीम इंडिया के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा खास ट्रीटमेंट दिया जाता है और महत्वपूर्ण शृंखलाओं में ही इन्हें मौके दिए जाते हैं। ये लगातार कई शृंखलाओं से टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं और इसी वजह से इनका वर्कलोड बेहद ही बढ़ गया है। इसी वजह से टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें सीरीज के दूसरे मैच में आराम दिया जा सकता है। ताकि ये आगामी तीनों मैचों के लिए पूरी तरह से फ्रेश हो जाएं।
ये खिलाड़ी कर सकता है Jasprit Bumrah को रिप्लेस
अगर भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा सीरीज के दूसरे मुकाबले में आराम दिया जाता है तो फिर इनकी जगह पर युवा खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इनकी जगह पर युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप को मौका दिया जा सकता है। आकाश दीप भी कुछ समय से भारतीय टेस्ट टीम के साथ ट्रैवल कर रहे हैं और बतौर खिलाड़ी इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है।
बेहद ही शानदार है Jasprit Bumrah का करियर
अगर बात करें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 41 टेस्ट मैचों की 79 पारियों में 20.06 की औसत से 181 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने 11 मर्तबा एक पारी में 5 या इससे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं।
नोट- अभी तक बीसीसीआई के द्वारा दूसरे मैच और जसप्रीत बुमराह की अनुपलब्धता से जुड़ी हुई किसी भी प्रकार की जानकारी को साझा नहीं किया गया है। इस लेख को सोशल मीडिया पर आधारित खबरों को आधार बनाकर तैयार किया गया है।