टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को मैनेजमेंट के द्वारा ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में कप्तान नियुक्त किया गया था। इसी वजह से यह खबरें आई थी कि, अब वो दिन दूर नहीं जब भारतीय टेस्ट टीम की अगुआई बुमराह करते हुए दिखाई दें।
इसी बीच जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से जुड़ी हुई एक बड़ी जानकारी सामने आई है और इसके अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें भारतीय ओडीआई टीम में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आए हैं।
Jasprit Bumrah को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी के पहले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में बुमराह को उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
इन्होंने हाल ही में रोहित की गैर हाजिरी में भारतीय टीम के लिए कप्तानी की है और ऐसे में ये ओडीआई क्रिकेट में भी बेहतरीन उपकप्तान के तौर पर सामने आ सकते हैं। कहा जा रहा है कि, रोहित की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारतीय टीम की कप्तानी भी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इन्होंने टी20 क्रिकेट में भी भारतीय टीम के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी को बखूबी निभाई थी।
ये खिलाड़ी हो सकता है कप्तान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अब ज्यादा समय नहीं बचा है और इसी वजह से अब जल्द से जल्द भारतीय मैनेजमेंट को भी स्क्वाड का ऐलान करना पड़ेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस टूर्नामेंट के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, उस टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लियए कप्तानी कर रहे हैं और बतौर कप्तान इन्होंने भारतीय टीम के लिए शानदार खेल दिखाया है। कहा जा रहा है कि, यह टूर्नामेंट रोहित शर्मा के क्रिकेट करियर का बतौर खिलाड़ी और कप्तान आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है और इसमें अगर इन्होंने ठीक प्रदर्शन नहीं किया तो फिर इन्हें बाहर कर दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – द्रविड़ और सहवाग के बेटे को मौका, रियान पराग कप्तान, साल 2031 वर्ल्ड कप में कुछ ऐसी दिखेगी टीम इंडिया