जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah): बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबॉर्न के मैदान पर खेला जाना है। 26 दिसंबर से यह मुकाबला खेला जाएगा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर चल रही है। क्योंकि, तीसरा टेस्ट मुकाबला गाबा के मैदान पर खेला गया था और यह मुकाबला ड्रा रहा था।
जिसके चलते अब चौथे टेस्ट मैच में पर सभी की नजरें रहेंगी। बता दें कि, मेलबर्न टेस्ट मैच में टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आराम दिया जा सकता है। जिसके चलते अब उनकी जगह टेस्ट फॉर्मेट में अबतक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए गेंदबाज को प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है।
Jasprit Bumrah को दिया जा सकता है आराम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले 3 मैचों में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। लेकिन अब बुमराह को चौथे टेस्ट मैच में आराम दिया जा सकता है और उनके ऊपर से वर्कलोड कम किया जा सकता है।
क्योंकि, अभी 2 महीने बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी खेला जाना है। जिसके चलते बुमराह को आराम दिया जा सकता है ताकि वह चोटिल ना हो जाए। बुमराह लगातार तीनों टेस्ट मैच में खेलें हैं और उन्होंने अबतक 88 ओवर की गेंदबाजी की है। इस लिए अब उन्हें मेलबॉर्न टेस्ट मैच में आराम दिया जा सकता है।
इस फ्लॉप गेंदबाज को मिल सकता है मौका
अगर दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट मैच में आराम दिया जाता है तो उनकी जगह टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया जा सकता है। प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन टेस्ट फॉर्मेट में कुछ खास नहीं रहा है।
जिसके चलते उन्हें टेस्ट में एक फ्लॉप गेंदबाज माना जाता है। प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 टेस्ट खेले हैं। जिसमें उनके नाम महज 3 विकेट है। जिसके चलते उन्हें अभी तक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौका भी प्लेइंग 11 में नहीं दिया गया है।
बुमराह के नाम है सबसे ज्यादा विकेट
बात करें अगर, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में सबसे सफल गेंदबाज की तो पहले नंबर पर जसप्रीत बुमराह का नाम आता है। क्योंकि, अबतक खेले गए 3 मैचों में बुमराह ने सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं। बुमराह के नाम अबतक 3 मैचों में ही 21 विकेट हो गए हैं। जबकि दूसरे नंबर पर मिचेल स्टार्क 14 विकेट के साथ हैं।