जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah): बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भले ही टीम इंडिया को हार मिली है। लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने शानदार गेंदबाजी की और पुरे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को परेशान किया। लेकिन आखिरी टेस्ट मुकाबले में बुमराह चोट के चलते बीच मुकाबले से ही बाहर हो गए।
जिसके चलते अब टीम इंडिया के साथ मुंबई इंडियंस को भी बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है। क्योंकि, बैक इंजरी के चलते जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अब आईपीएल 2025 से भी बाहर हो सकते हैं। जिसके चलते अब मुंबई इंडियंस टीम बुमराह की जगह एक खतरनाक गेंदबाज को टीम में शामिल कर सकती है।
Jasprit Bumrah हो सकते हैं बाहर
आईपीएल 2025 की शुरुआत मार्च में होनी है और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की चोट के देखते ऐसा माना जा रहा है कि, बुमराह को फिट होने में करीब 6 महीने का समय लग सकता है। जबकि जून में इंडिया को इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है। जिसके चलते बुमराह आईपीएल में नहीं खेल सकते हैं और अपनी इंजरी से पूरी तरह से रिकवरी करना चाहेंगे। बुमराह इससे पहले भी इंजरी के चलते आईपीएल का पूरा सीजन नहीं खेले हैं।
इस गेंदबाज को शामिल कर सकती है मुंबई
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस टीम के पास जसप्रीत बुमराह के अलावा कई और तेज गेंदबाज हैं। लेकिन बुमराह आईपीएल 2025 से बाहर होते हैं तो मुंबई इंडियंस अपने स्क्वाड में अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव को अपनी टीम में शामिल कर सकती है।
आईपीएल ऑक्शन में उमेश अनसोल्ड रहे थे। लेकिन उमेश यादव ने आईपीएल में अबतक शानदार गेंदबाजी की है। उमेश यादव आईपीएल में अबतक 148 मैच खेल चुकें हैं। जिसमें उन्होंने 8.49 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 144 विकेट झटके हैं। जिसके चलते उमेश यादव की तरफ अब मुंबई इंडियंस देख सकती है।
IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस का स्क्वाड
जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, अल्लाह ग़ज़नफ़र, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, कृष्णन श्रीजीत , राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, लिज़ाद विलियम्स, विग्नेश पुथुर।