Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Jasprit Bumrah या Lasith Malinga: कौन है टी20 इंटरनेशनल इतिहास का नंबर-1 गेंदबाज? सबकुछ साफ़ कर देंगे ये 70 मैचों के आंकड़े

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अपनी सटीक लेंथ और गति में नियंत्रण के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं। इनका बॉलिंग एक्शन ही इन्हें अन्य गेंदबाजों से अलग बनाता है और खतरनाक बॉलिंग एक्शन की वजह से बल्लेबाज इन्हें पढ़ पाने में असमर्थ रहते हैं। ये तीनों ही प्रारूपों के बेहतरीन गेंदबाज हैं और जब भी इन्हें मौका मिला है इन्होंने इस बात को साबित किया है।

बुमराह की तुलना अब दिग्गज श्रीलंकाई गेंदबाज लसिथ मलिंगा के साथ होने लगी है और कहा जा रहा है कि, ये भी मलिंगा की तरह से ही बड़े रिकॉर्ड्स को अपने नाम करते हुए दिखाई देंगे। लेकिन कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि, जसप्रीत बुमराह अपने छोटे से ही करियर में ही लसिथ मलिंगा से आगे निकल चुके हैं।

आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, आखिरकार टी20आई में 70 मैच खेलने के बाद जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा में से कौन सा खिलाड़ी महान है? हम आपको बताएंगे कि, बुमराह और मलिंगा ने घरेलू और विदेशी कंडीशन में कैसा प्रदर्शन किया है।

Jasprit Bumrah vs Lasith Malinga: 70 मैचों के बाद दोनों का प्रदर्शन

Jasprit Bumrah or Lasith Malinga: Who is the number-1 bowler in T20 International history? These stats of 70 matches will make everything clear
Jasprit Bumrah or Lasith Malinga: Who is the number-1 bowler in T20 International history? These stats of 70 matches will make everything clear
Photo by Deepak Malik / Sportzpics for BCCI

अगर बात करें भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के टी20 करियर की तो इन्होंने अपने अभी तक के करियर में कुल 70 मुकाबले खेले हैं। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 70 मैचों की 69 पारियों में 6.27 की इकॉनमी रेट और 17.74 की औसत से 89 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने एक भी बार एक पारी में 4 या 5 विकेट नहीं लिया है। इनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बात करें तो इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7 रन देकर 3 विकेट रहा है।

वहीं दूसरी तरफ लसिथ मलिंगा के प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने टी20 क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाया है। अगर 70 मैचों के बाद इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 19.51 की बेहतरीन औसत और 7.81 के इकॉनमी रेट से 94 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने एक मर्तबा 4 विकेट और एक बार 5 विकेट भी लिया है।

खिलाड़ी मैच पारियाँ विकेट औसत इकॉनमी रेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4 विकेट 5 विकेट
जसप्रीत बुमराह 70 69 89 17.74 6.27 3/7 (3 विकेट, 7 रन) 0 0
लसिथ मलिंगा 70 70 94 19.51 7.81 5/6 (5 विकेट, 6 रन) 1 1

Jasprit Bumrah vs Lasith Malinga: विनिंग कॉज में कैसा है दोनों का प्रदर्शन

अगर बात करें विनिंग कॉज में बेहतरीन खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के प्रदर्शन की तो इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, जिन मैचों में बुमराह ने बेहतरीन खेल दिखाया है उन मैचों में भारतीय टीम को जीत हासिल हुई है। वहीं जिन मैचों में भारतीय टीम का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है उन मैचों में भारतीय टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है।

अगर बुमराह के प्रदर्शन की बात करें तो बुमराह 52 मैचों में भारतीय टीम की जीत का हिस्सा रह चुके हैं और इन्होंने इस दौरान 15.81 की औसत और 6.08 की इकॉनमी रेट से 72 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने एक भी बार 4 या 5 विकेट नहीं लिए हैं।

वहीं लसिथ मलिंगा के प्रदर्शन की बात करें तो विनिंग कॉज में इन्होंने श्रीलंकाई टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है। प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने लंकाई टीम के लिए खेलते हुए 40 मैचों की 40 पारियों में 14.98 की शानदार औसत और 6.75 की इकॉनमी रेट से 62 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने एक बार 4 विकेट और एक बार 5 विकेट अपने नाम किए हैं।

खिलाड़ी (Player) मैच (Matches) विकेट (Wickets) औसत (Average) इकॉनमी (Economy) सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी (BBI) 4 विकेट 5 विकेट
जसप्रीत बुमराह 52 72 15.81 6.08 3/7 0 0
लसिथ मलिंगा 40 62 14.98 6.75 5/31 1 1

Jasprit Bumrah vs Lasith Malinga: टीम के हारने की स्थिति में दोनों का प्रदर्शन

भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कुल 70 मैच खेले हैं और इस दौरान 52 मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली है। जबकि 13 मैचों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है और 2 मुकाबले टाई और 3 मुकाबले बेनतिजा घोषित हुए हैं। इस दौरान इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 13 मैचों में 25.30 की औसत से कुल 13 विकेट अपने नाम किए हैं।

वहीं लसिथ मलिंगा के प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने मलिंगा शुरुआती 70 मैचों में से 29 हारों का हिस्सा थे। इन्होंने इस दौरान 28.22 की औसत और 8.07 की इकॉनमी रेट से कुल 31 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं एक टाई मुकाबले में भी खेलते हुए इन्होंने एक विकेट झटका है। इनके आकड़ों को देखने के बाद hइई यह पता चलता है कि, जिन मैचों में इनका प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है उन मैचों में टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था।

खिलाड़ी कुल मैच जीत हार टाई बेनतीजा विकेट औसत इकॉनमी रेट
जसप्रीत बुमराह 70 52 13 2 3 13 25.30 7.25
लसिथ मलिंगा 70 40 29 1 31 28.22 8.07

इसे भी पढ़ें – एशिया कप से पहले टीम को लगा बड़ा झटका! चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ कप्तान, अब 38 वर्षीय खिलाड़ी संभालेगा कमान

Jasprit Bumrah vs Lasith Malinga: T20 World Cup

अगर बात करें भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और श्रीलंकाई दिग्गज खिलाड़ी लसिथ मलिंगा के टी20 वर्ल्डकप में प्रदर्शन की तो दोनों के आकड़ों में धरती आसमान का अंतर है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह यह है कि, बुमराह ने अभी तक सिर्फ 3 बार ही टी20आई वर्ल्डकप में हिस्सा लिया है। वहीं मलिंगा ने 5 बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है।

प्रदर्शन की बात करें जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर में खेलते हुए कुल 18 मैचों की 18 पारियों में 14.30 की बेहतरीन औसत और 5.44 के शानदार इकॉनमी रेट से कुल 26 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया है। वहीं लसिथ मलिंगा के प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 31 मैचों की 31 पारियों में 20.07 के औसत और 7.15 की इकॉनमी रेट से कुल 38 विकेट अपने नाम किए हैं।

खिलाड़ी वर्ल्डकप खेले मैच पारियाँ विकेट औसत इकॉनमी रेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह 3 बार 18 18 26 14.30 5.44 3/7 (3 विकेट, 7 रन)
लसिथ मलिंगा 5 बार 31 31 38 20.07 7.15  5/6 (5 विकेट, 6 रन)

Jasprit Bumrah vs Lasith Malinga: Asia Cup T20I

अगर जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा के बीच एशिया कप टी20आई में आकड़ों की बात करें तो दोनों का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। बुमराह ने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 5 एशिया कप मुकाबलों में 5.22 की इकॉनमी रेट और 15.66 की औसत से 6 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं एशिया कप में लसिथ मलिंगा के प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने सिर्फ एक मैच ही खेला है और इस दौरान इन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए हैं।

खिलाड़ी एशिया कप मैच विकेट औसत इकॉनमी रेट
जसप्रीत बुमराह 5 6 15.66 5.22
लसिथ मलिंगा 1 4 6.50 6.50

FAQs

जसप्रीत बुमराह ने कुल कितने टी20आई मैच खेले हैं?
जसप्रीत बुमराह ने कुल 70 टी20आई मैच खेले हैं। इस दौरान इन्होंने 89 विकेट झटके हैं।
लसिथ मलिंगा ने टी20आई में कितने मैच खेले हैं?
लसिथ मलिंगा ने टी20आई में 84 मैच खेले हैं और इन्होंने इस दौरान 107 विकेट लिए हैं।
जसप्रीत बुमराह ने आखिरी टी20आई मैच कब खेला था?
जसप्रीत बुमराह ने आखिरी टी20आई मैच साल 2024 में टी20 वर्ल्डकप 2024 के फाइनल के रूप में खेला था।

इसे भी पढ़ें – United Arab Emirates vs Afghanistan Match Preview: प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और मौसम का हाल, विजेता टीम का नाम भी जानें

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!