Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस समय विश्व क्रिकेट के नंबर 1 गेंदबाज़ होंगे. जसप्रीत बुमराह की मैच विनिंग स्पेल की मदद से टीम इंडिया ने फाइनल मुक़ाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से मात देकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब अपने नाम किया था.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत दर्ज़ करने के बाद भारतीय टीम के इंडिया आने पर शानदार स्वागत किया गया. वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों का सम्मान किया गया. इसी इवेंट के दौरान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है. जिसमें होने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने तारीख़ का खुलासा किया है.
जसप्रीत बुमराह ने संन्यास को लेकर दिया बड़ा बयान
टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने हाल ही में अपने संन्यास पर बयान देते हुए कहा कि
” ये अभी बहुत दूर है, मैंने अभी शुरुआत की है. उम्मीद है कि यह अभी बहुत दूर है”
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के संन्यास को लेकर दिए गए बयान से यह साफ़ है कि बुमराह अभी लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे.
Jasprit Bumrah said, “my retirement is far far away, l’ve just started”.#JaspritBumrah #teamindiacelebration pic.twitter.com/YFPgAk4NL9
— Rahul purohit (@RahulDigit31798) July 5, 2024
वर्ल्ड कप जीतने के बाद 3 भारतीय खिलाड़ी कर चूके है संन्यास का ऐलान
29 जून को बारबाडोस के मैदान पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का ख़िताब अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली, वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. जिस वजह से अब क्रिकेट समर्थकों के मन में डर बैठ गया है कि कोई और दिग्गज खिलाड़ी न इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दे.
टी20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह ने झटके 15 विकेट
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 15 विकेट झटके है. भारतीय टीम के लिए इस मेगा टूर्नामेंट में विकेट झटकने के लिहाज से बुमराह दूसरे पायदान पर है. जसप्रीत बुमराह को उनकी इसी प्रदर्शन की वजह से मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड से नवाज़ा गया था.