Jasprit Bumrah: भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच में चोटिल हो गए हैं, जिस वजह से वह इंग्लैंड के साथ होने जा रही 3 टी20 मैचों की सीरीज में खेलते दिखाई नहीं देंगे।
खबरों के अनुसार मैनेजमेन्ट उनकी जगह एक युवा तेज गेंदबाज को मौका देने जा रही है। तो आइए जानते हैं कि आखिर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के जगह इंग्लैंड टी20 सीरीज में किस खिलाड़ी को मौका मिल सकता है।
चोटिल हुए Jasprit Bumrah
बता दें कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच के दौरान पीठ में कुछ परेशानी हुई थी, जिसके वजह से वह गेंदबाजी करते दिखाई नहीं दिए थे और अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि उन्हें टियर 3 इंजरी हुई है। इससे उभरने में उन्हें कम से कम 1 से 1.5 महीने का समय लग सकता है। इसके चलते वह इंग्लैंड के साथ होने जा रही टी20 सीरीज में खेलते नजर नहीं आ सकेंगे। मौजूदा जानकारी के अनुसार मयंक यादव को मौका मिल सकता है।
मयंक यादव की हो सकती है वापसी
भारत की ओर से सबसे तेज गति के गेंद फेंकने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव ने बीते साल बांग्लादेश के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था। उस दौरान उन्होंने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। मगर उसके बाद वह इंजर्ड हो गए थे और साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में नहीं खेल सके थे। मगर अब खबर आ रही है कि उन्हें जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह टीम में मौका मिल सकता है।
वहीं मोहम्मद शमी अभी भी टीम से बाहर ही रह सकते हैं। मालूम हो कि शमी को आखिरी बार साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान इंडियन टी20 टीम का हिस्सा बनने का मौका मिला था।
22 जनवरी से शुरू होगी टी20 सीरीज
इंग्लैंड के साथ होने जा रही टी20 सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होने जा रहा है। भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रही टी20 सीरीज का पहला मैच कोलकाता के इडेन गार्डेंस में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 25, तीसरा मैच 28, चौथा मैच 31 और पांचवां मैच 2 फरवरी को खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई जल्द ही टीम का ऐलान कर सकती है।
यह भी पढ़ें: मिचेल मार्श के पिता की पर्थ के मैदान पर आई आंधी, जड़ा 355 रन का तूफानी तिहरा शतक, ठोक डाले 53 चौके 2 छक्के