टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने हाल ही में खेले गए T20 World Cup में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। इस टूर्नामेंट में बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया और इनकी गेंदबाजी की बदौलत ही टीम इंडिया ने टूर्नामेंट को अपने नाम किया।
लेकिन अब खबर आ रही है कि, जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं और इस खबर को सुनने के बाद सभी बुमराह और टीम इंडिया के समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। जसप्रीत बुमराह के बाहर हो जाने के बाद टीम इंडिया का गेंदबाजी लाइन-अप पूरी तरह से खराब हो जाएगा।
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए Jasprit Bumrah
टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बारे में यह खबर आ रही है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से आराम दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बुमराह ने खुद मैनेजमेंट से अपने आराम की मांग की है। दरअसल बात यह है कि, जसप्रीत बुमराह को आगामी समय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है।
Jasprit Bumrah might miss the Test series against Bangladesh. (PTI).
– He is likely to return in the Test series against New Zealand. pic.twitter.com/Slc9ENY8yC
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) August 14, 2024
न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी कर सकते हैं Jasprit Bumrah
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बारे में यह खबर आ रही है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया जा सकता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को अक्टूबर महीने में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और यह टेस्ट सीरीज बुमराह के लिए कमबैक सीरीज साबित हो सकती है। जसप्रीत बुमराह इस सीरीज के माध्यम से ‘बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25’ की तैयारियों में जुट जाएंगे। अब सभी समर्थकों को इस सीरीज का बेसब्री के साथ इंतजार है।
कुछ इस प्रकार रहा है Jasprit Bumrah का टेस्ट करियर
अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने हर एक जगह पर अपनी शानदार गेंदबाजी से भारत का परचम लहराया है। बुमराह ने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 36 टेस्ट मैचों की 69 पारियों में 20.7 की औसत से 159 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने 4 मर्तबा एक पारी में 4 विकेट तो वहीं 10 मर्तबा एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश सीरीज से पहले भारत को लगा तगड़ा झटका, रिंकू सिंह टीम से किये गए बाहर