Jasprit Bumrah: भारतीय टीम (Team India) फिलहाल आराम मोड में है। इंग्लैंड सीरीज से लौटने के बाद टीम आराम कर रही है। अगले महीने टीम एशिया कप (Asia Cup) में हिस्सा लेगी और उसके बाद कई इंटरनेशनल सीरीज में भी टीम को भाग लेना है। उन्हीं में भारत को वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज खेलना है। इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम भारत के दौरे पर रहेगी।
अभी से ही इस सीरीज से जुड़ी कुछ रिपोर्ट्स ने दस्तख दे दी है। कहा जा रहा है कि भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस सीरीज से रूल्ड आउट हो सकते हैं और उनके साथ ही 2 ऐसे खिलाड़ी हैं जोकि चोटिल होने के कारण इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं।
अक्टूबर में भारत के दौरे पर रहेगी वेस्टइंडीज
भारतीय टीम WTC 2025-27 के नए सत्र का आरंभ इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से कर चुकी है। भारतीय टीम (Team India) ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए इसे 2-2 की बराबरी पर खत्म किया। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के साथ 2 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भिड़ना है। इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम भारत के दौरे पर रहेगी। सीरीज का पहला मुकाबला 2-6 अक्टूबर और दूसरा मैच 10-14 अक्टूबर को खेला जाएगा। बता दें दोनो टीमें आखिरी बार साल 2023 में टेस्ट सीरीज के लिए आपस में भिड़ी थी।
जसप्रीत बुमराह वेस्टइंडीज सीरीज से हो सकते हैं बाहर
दरअसल अभी कुछ समय के बाद भारतीय टीम (Team Inia) को एशिया कप खेलना है। इस टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले ही एक पीटीआई की रिपोर्ट आ रही हैं जिसमें ऐसा कहा जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एशिया कप में खेलने को तैयार हैं, जिस कारण बीसीसीआई बुमराह (Jasprit Bumrah) को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज में वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण आराम दे सकती है।
दरअसल बुमराह कुछ समय पहले चोटिल थे और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भी वह केवल 3 मैच का हिस्सा थे। बोर्ड नहीं चाहेगी की उनके सबसे मूल्यवान खिलाड़ी एक बार फिर से चोट का शिकार हों। इस कारण उन्हें वेस्टइंडीज सीरीज में आराम दिया जा सकता है।
Jasprit Bumrah is set to participate in the Asia Cup 2025. But he might be rested from the Test series vs West Indies. (PTI). pic.twitter.com/enaov9RDE4
— Anil Kumar (@Anilkumarsports) August 16, 2025
यह भी पढ़ें: अफ्रीका के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऑफिशियल ऐलान, Mumbai Indians के 3 खिलाड़ियों को मिली जगह
चोट के कारण ये 2 खिलाड़ी भी नहीं होंगे टीम का हिस्सा
बुमराह के बाद 2 और खिलाड़ी हैं जिनका पहले ही वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है। वह खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी हैं। दोनो खिलाड़ी फिलहाल चोटिल चल रहे हैं।
ज्ञात हो कि दोनो खिलाड़ी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे उस सीरीज में ही दोनो चोटिल हुए थे। जिसके बाद दोनो ही खिलाड़ी सीरीज से रूल्ड आउ हो गए थे। पंत के पैर में गंभीर चोट लगी है और रेड्डी जिम के दौरान दौरान चोटिल हो गए थे। अभी दोनो खिलाड़ी आराम कर रहे हैं और इनका वेस्टइंडीज में खेलना मुश्किल प्रतीत हो रहा है।
यह भी पढ़ें: रियान पराग नए कप्तान, तो वैभव-प्रियांस नए ओपनर, अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय C टीम फ़ाइनल