Jasprit Bumrah: आईपीएल 2025 (IPL 2025) की समाप्ति के बाद इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को अपनी पहली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के साथ खेलनी है। यह टेस्ट सीरीज इंग्लैंड में खेली जाएगी। इसके लिए सभी काफी ज्यादा एक्साइटेड है, क्योंकि दोनों टीमों के बीच हमेशा कांटे की टक्कर देखने को मिलती है।
हालांकि इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही काफी बड़ी खबर सामने आई है। यह खबर इंडियन टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से जुड़ी हुई है। बुमराह को लेकर आई खबर के अनुसार अब वह इंडियन टेस्ट टीम के उपकप्तान नहीं रहेंगे। खबर है कि बोर्ड ने किसी अन्य खिलाड़ी को उपकप्तान का पद सौंपने का फैसला कर लिया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो इंडियन टेस्ट टीम के उपकप्तान का संभालता दिखाई देगा।
20 जून से खेली जाएगी सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रहे टेस्ट सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान का पद कौन संभालेगा के बारे में जानने से पहले एक बार यह जान लीजिए कि यह सीरीज 20 जून से खेली जाएगी। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसका पहला मुकाबला हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में होगा। वहीं अंतिम मैच 31 जुलाई से ओवेल के मैदान पर खेला जाएगा।
यह खिलाड़ी होगा उपकप्तान
आगामी भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में जो खिलाड़ी उपकप्तान का पद संभालता दिखाई देगा। वह कोई और नहीं बल्कि शुभमन गिल (Shubman Gill) हैं। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई शुभमन गिल को इंडियन टीम के अगले टेस्ट कप्तान के तौर पर देख रही है, जिस वजह से वह उन्हें आगामी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए उपकप्तान बना रही है।
इस वजह से Jasprit Bumrah नहीं होंगे कप्तान
मालूम हो कि रोहित शर्मा के बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को ही कप्तान के नजरिए से देखा जा रहा था। लेकिन उनकी इंजरी उनके कप्तानी करियर में सबसे बड़ा रोड़ा बन गई है। दरअसल, जसप्रीत बुमराह इंजरी प्रोन हैं और इस वजह से वह हर टेस्ट नहीं खेल सकते हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई टेस्ट सीरीज के दौरान वह इंजर्ड हो गए थे। इसके बाद वह काफी समय तक क्रिकेट से दूर रहे थे।
इससे पहले भी वह इंजरी के वजह से काफी समय क्रिकेट से दूर रहे हैं। इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाने की तैयारी कर रही है, जो परमानेंट इंडियन टीम के लिए खेल सके। ऐसे में गिल से कोई अच्छा विकल्प नहीं है।
🚨 BCCI IS GOING TO NAME SHUBMAN GILL VICE CAPTAIN OF INDIAN TEST TEAM. 📷
– He will be seen playing as vice captain against England Test series. pic.twitter.com/Ij5XC6TkE1
— Anil Kumar (@Anilkumarsports) May 5, 2025
रोहित शर्मा करेंगे टीम को लीड
भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रही टेस्ट सीरीज में इंडियन टेस्ट टीम को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा ही संभालते दिखाई देंगे। मालूम हो कि हिटमैन की कप्तानी में भारत को न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट मैचों में हार का सामना जरूर करना पड़ा था। लेकिन उसके बाद उन्होंने इंडियन को चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बनाया था। इसी के चलते उन्हें कप्तान बनाए जा सकता है। हालांकि गिल के पूरी तरह से तैयार होने के बाद रोहित कप्तानी छोड़ सकते हैं।