Jasprit Bumrah: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने शुरुआती दोनों मैचों को जीतकर इंडियन क्रिकेट टीम में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है और अब वह सेमीफाइनल व फाइनल मैच को जीतकर टूर्नामेंट भी जीत सकती है।
चूंकि भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सेमीफाइनल मैच से पहले टीम इंडिया के स्क्वॉड से जुड़ सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा मामला क्या है और बुमराह को किस गेंदबाज के जगह मौका दिया जा सकता है।
Jasprit Bumrah की हो सकती है टीम इंडिया में वापसी
बता दें कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को बैक स्पाज्म था, जिसके वजह से वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं चुने गए थे। मगर हाल ही में आई खबर के अनुसार वह एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में चुने जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार बुमराह ने एनसीए में बीते कुछ समय में काफी ज्यादा रिकवरी की है और अब उन्हें सेमीफाइनल-फाइनल मैच के लिए टीम में मौका मिल सकता है।
इस खिलाड़ी को कर सकते हैं रिप्लेस
मालूम हो कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारत के दूसरे दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के जगह टीम इंडिया के खेमें में शामिल हो सकते हैं। चूंकि शमी एक बार फिर इंजर्ड हो गए हैं और इंजरी के चलते वह आगामी मैचों को मिस कर सकते हैं। इस वजह से बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बुमराह को टीम में शामिल कर सकती है। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं हो जाता कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
बताते चलें कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को खेला जाएगा। वहीं इसका फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा। ऐसे में देखना होगा कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इसमें खेलते दिखाई देंगे या नहीं।
कुछ ऐसी ही सकती है भारत की नई टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती।
यह भी पढ़ें: संजू सैमसन का छोटा भाई बना ‘सुपरमैन’, एक हाथ से लपका करिश्माई कैच, अंधाधुन वायरल हुआ वीडियो