जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah): आईपीएल 2025 (IPL 2025) शुरू होने में अभी काफी समय बचा हुआ है लेकिन इसको लेकर चर्चा अभी से ही हो रही है. इस बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) मेगा ऑक्शन का आयोजन करने वाला है और ऐसे में तमाम दिग्गज खिलाड़ी भी नीलामी का हिस्सा होंगे.
इसी कड़ी में दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम भी शामिल है. दरअसल, बुमराह को लेकर लगातार ऐसी ख़बरें सामने आ रही हैं कि वे मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का साथ छोड़ सकते हैं और किसी दूसरी टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
मुंबई इंडियंस छोड़ सकते हैं Jasprit Bumrah
दरअसल, आईपीएल 2024 के दौरान मुंबई ने रोहित शर्मा को हटाकर दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को अपना नया कप्तान नियुक्त किया था. इसके बाद से ही मुंबई के कई सीनियर खिलाड़ी नाराज हो गए थे और इसमें बुमराह का नाम भी शामिल था.
ऐसे में आईपीएल 2024 से लगातार ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि बुमराह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के संपर्क में हैं और RCB उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहती है. ऐसे में बुमराह मुंबई छोड़ सकते हैं.
RCB दे सकती है 32 करोड़ रुपये
ये तो सबको पता है कि बुमराह मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं और वे टी-20 क्रिकेट में भी बहुत ही कंजूसी के साथ रन खर्च करते हैं. ऐसे में कोई भी फ्रैंचाइजी उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी.
बुमराह (Jasprit Bumrah) को अपने साथ जोड़ने के लिए RCB की टीम कोई भी कीमत चुका सकती है और उनके लिए नीलामी में 32 करोड़ रुपये भी खर्च कर सकती है. हालाँकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि बुमराह मुंबई छोड़ने का फैसला करते हैं या नहीं.
सिर्फ 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकेगी कोई भी टीम
बता दें कि आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होने वाला है और इसी वजह से BCCI सभी टीमों को सिर्फ 4 खिलाड़ियों को रिटेन की अनुमति दे सकता है. इससे पहले सभी फ्रैंचाइजी ने एक बैठक के दौरान बोर्ड से इसकी संख्या में वृद्धि के लिए अपील की थी.
अगर खिलाड़ियों को रिटेन करने की बात आयी तो RCB सिर्फ तीन प्लेयर्स को ही रिटेन करेगी और इसमें विराट कोहली, रजत पाटीदार और मोहम्मद सिराज का नाम शामिल होगा. ऐसे में उनके पास पर्स में बुमराह को खरीदने के लिए अच्छी रकम भी होगी.
यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,4,4,4….. चैंपियंस कप में जमकर बोला बाबर आजम का बल्ला, ठोके 121 रन, लेकिन नहीं लगा पाए एक भी छक्का