Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वाड में शामिल किया गया है। बुमराह ने जब से भारतीय टीम के लिए पदार्पण किया है तब से इन्होंने भारतीय टीम के लिए ओडीआई क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाया है।

मगर इस चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भले ही भारतीय स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है, लेकिन ये इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की अंतिम एकादश का हिस्सा नही बन पाएंगे। इस खबर को सुनकर सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।

Jasprit Bumrah नहीं बन पाएंगे प्लेइंग 11 का हिस्सा

Jasprit Bumrah

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बारे में यह खबर आई है कि, ये चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। बुमराह इस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज के मैच में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे और इस खबर को सुनकर सभी समर्थक बेहद ही दुखी हैं। कहा जा रहा है कि, बुमराह अभी तक पूरी तरह से इंजरी से रिकवर नहीं हुए हैं और इसी वजह से मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया जाएगा।

बुमराह के पीठ में है सूजन

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ऑस्ट्रेलियाई दौरे के आखिरी मैच की आखिरी पारी में पीठ दर्द से जूझ रहे थे और इसके बाद बीसीसीआई के द्वारा इन्हें मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया था। बुमराह ने जब स्कैन कराया तो पता चला कि, इनकी पीठ में सूजन है और इसी वजह से इन्हें 3 हफ्तों के लिए आराम की सख्त जरूरत है। इसके बाद ये कुछ अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगे और फिटनेस टेस्ट को पास करने के बाद ही इन्हें भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा।

बेहद ही शानदार हैं आकड़े

अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 89 मैचों की 88 पारियों में 4.59 की बेहतरीन इकॉनमी रेट और 23.55 की शानदार औसत से 149 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का दल आया सामने, टीम में Rohit Sharma, Shubman Gill, Yashasvi Jaiswal, Virat Kohli, Shreyas Iyer……

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...