Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS)के बीच में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के संस्करण का आखिरी मुकाबला 3 से 7 जनवरी के बीच में सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा.

सिडनी के मैदान पर होने वाले न्यू ईयर टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की किस्मत चमक गई है क्योंकि उन्हें हाल ही में टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया है. अगर आप भी इस खबर के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को देख सकते है.

साल 2024 की टेस्ट टीम में जसप्रीत बुमराह को मिली कप्तानी

Jasprit Bumrah

साल 2024 के आखिरी दिन जब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने साल 2024 के लिए टेस्ट फॉर्मेट की बेस्ट प्लेइंग 11 चुनी तो उसमें टीम के कप्तान के रूप में जसप्रीत बुमराह को चुना गया है. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की बात करें तो उनके लिए बतौर गेंदबाज साल 2024 का वर्ष शानदार रहा है. हाल के समय में जारी केवल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) की ही बात करें तो उन्होंने इस संस्करण में खेले गए 4 टेस्ट मैचों में ही अब तक 30 विकेट अपने नाम कर लिए है.

साल 2024 में बुमराह ने 71 विकेट झटके

साल 2024 में भारतीय टीम का प्रदर्शन बतौर टीम कुछ खास नहीं रहा है. टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने क्रिकेट इतिहास में घर पर पहली बार क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा वहीं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में भी टीम का प्रदर्शन कुछ इसी प्रकार है लेकिन उसके बावजूद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की बात करें तो उन्होंने साल 2024 में खेले 13 टेस्ट मैच में 14.92 की औसत और 30.16 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी करते हुए 71 विकेट झटके.

ऑस्ट्रेलिया मीडिया द्वारा साल 2024 की बेस्ट टेस्ट टीम :

यशस्वी जयसवाल, बेन डकेट, जो रूट, रचिन रविंद्र , हैरी ब्रुक, कामिंदु मेंडिस , जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मैट हेनरी, जोश हेज़लवुड

यह भी पढ़े: अर्जुन-वैभव सूर्यवंशी का डेब्यू, तो उमरान मलिक की वापसी, अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स!