India vs Australia Odi Series: भारतीय पुरुष टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 22 नवंबर से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देने वाली है। भारतीय पुरुष टीम के बाद अब भारतीय महिला टीम भी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने वाली है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 5 दिसंबर से ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।
इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है। साथ ही साथ स्टार हेड कोच का भी ऐलान कर दिया गया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में कौन दिग्गज खिलाड़ी कोचिंग करता दिखाई देने वाला है।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में कोचिंग करता दिखाई देगा ये खिलाड़ी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच होने जा रही वनडे सीरीज में जो दिग्गज खिलाड़ी कोचिंग करता दिखाई देने वाला है वह कोई और नहीं बल्कि अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) हैं। अमोल मजूमदार काफी लम्बे समय से भारतीय महिला टीम की कोचिंग कर रहे हैं।
लेकिन महिला टी20 वर्ल्ड 2024 में उनकी कोचिंग में टीम का प्रदर्शन काफी खराब होने की वजह से खबरें आ रही थीं कि उन्हें कोचिंग से हटाया जा सकता है। मगर बीसीसीआई ने ऐसा कुछ भी नहीं किया है और वह एक बार फिर इंडियन वूमेंस टीम की कोचिंग करते दिखाई देने वाले हैं।
5 दिसंबर से होगा ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का आगाज
बता दें कि भारतीय महिला टीम अमोल मजूमदार की कोचिंग में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देने वाली है। इस सीरीज का पहला मुकाबला एलन बॉर्डर फील्ड में खेला जाएगा। ऐसे में देखना होगा कि क्या अमोल मजूमदार के नेतृत्व में भारतीय महिला टीम कैसा प्रदर्शन करेगी। मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में इंडियन वूमेन्स टीम को लीड करने की जिम्मेदारी हरमनप्रीत कौर संभालते दिखाई देने वाली हैं।
कुछ ऐसा है अमोल मजूमदार का क्रिकेट करियर
अमोल मजूमदार भारत के स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 11167 रन बनाए हैं। मजूमदार ने 171 फर्स्ट क्लास मैचों की 260 पारियों में 30 शतक और 60 अर्धशतक के साथ यह कारनामा किया है। इसके अलावा 113 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 3286 और 14 टी20 मैचों में 174 रन बनाए हैं।