Jay Shah announced India's new head coach for Australia ODI series, handed over the responsibility to this unknown veteran

India vs Australia Odi Series: भारतीय पुरुष टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 22 नवंबर से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देने वाली है। भारतीय पुरुष टीम के बाद अब भारतीय महिला टीम भी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने वाली है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 5 दिसंबर से ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।

इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है। साथ ही साथ स्टार हेड कोच का भी ऐलान कर दिया गया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में कौन दिग्गज खिलाड़ी कोचिंग करता दिखाई देने वाला है।

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में कोचिंग करता दिखाई देगा ये खिलाड़ी

amol muzumdar

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच होने जा रही वनडे सीरीज में जो दिग्गज खिलाड़ी कोचिंग करता दिखाई देने वाला है वह कोई और नहीं बल्कि अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) हैं। अमोल मजूमदार काफी लम्बे समय से भारतीय महिला टीम की कोचिंग कर रहे हैं।

लेकिन महिला टी20 वर्ल्ड 2024 में उनकी कोचिंग में टीम का प्रदर्शन काफी खराब होने की वजह से खबरें आ रही थीं कि उन्हें कोचिंग से हटाया जा सकता है। मगर बीसीसीआई ने ऐसा कुछ भी नहीं किया है और वह एक बार फिर इंडियन वूमेंस टीम की कोचिंग करते दिखाई देने वाले हैं।

5 दिसंबर से होगा ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का आगाज

बता दें कि भारतीय महिला टीम अमोल मजूमदार की कोचिंग में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देने वाली है। इस सीरीज का पहला मुकाबला एलन बॉर्डर फील्ड में खेला जाएगा। ऐसे में देखना होगा कि क्या अमोल मजूमदार के नेतृत्व में भारतीय महिला टीम कैसा प्रदर्शन करेगी। मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में इंडियन वूमेन्स टीम को लीड करने की जिम्मेदारी हरमनप्रीत कौर संभालते दिखाई देने वाली हैं।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा है अमोल मजूमदार का क्रिकेट करियर

अमोल मजूमदार भारत के स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 11167 रन बनाए हैं। मजूमदार ने 171 फर्स्ट क्लास मैचों की 260 पारियों में 30 शतक और 60 अर्धशतक के साथ यह कारनामा किया है। इसके अलावा 113 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 3286 और 14 टी20 मैचों में 174 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4….. रणजी में पृथ्वी शॉ ने मचाया कोहराम, गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए खेल डाली 379 रन की भयंकर पारी