Team India: राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया का अगला हेड कौन होगा, पिछले दिनों तमाम भारतीय फैंस को इस सवाल का जवाब मिल गया। बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को टीम इंडिया (Team India) की ये बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी। काफी समय से हालांकि उनके नाम को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम दावे किए जा रहे थे।
आगामी श्रीलंका दौरे से गौती के कार्यकाल की शुरुआत होगी। वहीं अब एक और बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल टीम का अगला
गेंदबाजी व बल्लेबाजी कोच कौन होगा, इसका भी खुलासा हो गया है। आइए विस्तार से जान लेते हैं कि बोर्ड किसे इन पदों पर नियुक्त करने जा रही है।
ये 2 दिग्गज होंगे Team India के नए सहायक कोच

टीम इंडिया (Team India) अब श्रीलंका दौरे पर जाएगा, जहां दोनों टीमें तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की श्रृंखला में आमने-सामने होगी। टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का ये पहला टास्क होने वाला है। हालांकि अभी तक टीम के गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग कोच का ऐलान नहीं किया गया है।
वहीं इनसाइड स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट की मानें तो श्रीलंका दौरे पर गौती के साथ नेशनल क्रिकेट अकादमी के स्टाफ सहायक कोच के रूप में टीम के साथ जाएंगे। ऐसे में टीम के बल्लेबाजी कोच निशांतु कोटक व गेंदबाजी कोच सेहाज बहुतेरे होंगे। बता दें कि ये हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे पर गई टीम इंडिया के साथ मौजूद थे।
यहां देखें पोस्ट:
श्रीलंका दौरे पर ऐसा रहने वाला है कार्यक्रम
भारत और श्रीलंका 27 जुलाई से एक दूसरे के खिलाफ तीन टी20 व तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने जाएगी। टी20 मुकाबले पल्लेकेले में खेले जाएंगे, तो कोलंबो वनडे मैचों की मेजबानी करेगा। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) पहले ही शेड्यूल जारी कर चुकी है।
पहला टी20 27 जुलाई को, दूसरा टी20 28 जुलाई को व तीसरा टी20 30 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा दोनों टीमें 2 अगस्त से तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में आमने-सामने होगी। पहला वनडे 2 अगस्त, दूसरा वनडे 4 अगस्त व तीसरा वनडे 7 अगस्त को खेला जाएगा। इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच 2023 में द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी, जिसमें भारत का दबदबा रहा था।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, ऋषभ पंत को मिली बड़ी जिम्मेदारी