बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series): टीम इंडिया का इस साल का सबसे बड़ा टेस्ट शुरू हो चुका है जिसमें वो पहले टेस्ट में पास भी हो गए है. टीम इंडिया इस समय बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series) के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है जहाँ उन्हें 5 मैचों की सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
टीम इंडिया पर्थ के ऑप्टस मैदान पर टेस्ट मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है. हालाँकि एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते है. इस मैच में कई खिलाड़ियों को टीम में जोड़ा जा सकता है. तो चलिए जानते है कि एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम किस प्रकार से दिख सकती है.
रोहित शर्मा की Border Gavaskar Series के दूसरे मैच में हो सकती है वापसी
एडिलेड में होने वाले दूसरे मैच में टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो सकती है. रोहित हाल ही में दूसरी बार पिता बने है इसलिए वो पहले टेस्ट में नहीं खेले थे. लेकिन अब वो ऑस्ट्रेलिया पहुँच चुके है और दूसरे टेस्ट में खेलते हुए दिख सकते है. वो दूसरे टेस्ट में टीम में बतौर कप्तान वापसी करेंगे.
पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी जिसमें टीम इंडिया को जीत मिली थी लेकिन रोहित के आने की वजह से बुमराह कप्तानी नहीं करेंगे.
शुभमन गिल भी कर सकते है वापसी
वहीँ दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल की भी वापसी हो सकती है. गिल को पहले टेस्ट के पहले प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी थी जिसकी वजह से वो पहला टेस्ट नहीं खेल सके थे. लेकिन उनके दूसरे टेस्ट से पहले फिट होने की सम्भावना जताई जा रही है.
अगर गिल फिट हो जाते है तो वो दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए दिख सकते है. गिल की जगह पर पहले मैच में देवदत्त पडिकल को मौका मिला था लेकिन वो कुछ नहीं कर सके थे जिसकी वजह से टीम मैनेजमेंट गिल के जल्दी से फिट होने का इंतज़ार कर रही है.
बॉर्डर गावस्कर के लिए भारत की संभावित टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल ( विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मो. सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी