टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम इस समय श्रीलंका में मौजूद है, जहाँ पर वे टी-20 सीरीज खेलने में व्यस्त हैं लेकिन इसी बीच टीम इंडिया (Team India) के 2 नए कोचों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने रातोंरात श्रीलंका भेज दिया है और वे अब टीम के साथ जुड़ चुके हैं.
दरअसल, जिन दो कोचों के नाम का ऐलान किया गया है, उसमें दोनों ऐसे नाम हैं, जिन्हें शायद आपने सुना भी नहीं होगा. हालाँकि, इसके बावजूद भी उन्हें भारतीय टीम की कोचिंग करने की जिम्मेदारी मिली है.
अभिषेक नायर को बनाया गया है टीम का कोच
बता दें कि टीम इंडिया (Team India) के असिसटेंट कोच की जिम्मेदारी कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) को सौंपी गयी है. नायर और भारत के हेड कोच गौतम गंभीर दोनों ही एक-दूसरे के बहुत ही करीबी हैं और दोनों कोलकाता के लिए एक साथ काम कर चुके हैं.
नायर नाम टीम के असिस्टेंट कोच पद के लिए जय शाह (Jay Shah) को गंभीर ने ही भेजा था और वे अब इस पद को संभाल चुके हैं. नायर को इससे पहले शायद ही कोई जानता रहा होगा क्योंकि उन्होंने टीम इंडिया के लिए मात्र 3 वनडे मैच खेले हैं और आईपीएल में कोलकाता की कोचिंग कर रहे थे.
रयान टेन डोशेट को भी टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में किया गया शामिल
रयान टेन डोशेट (Ryan ten Doeschate) एक ऐसा नाम है, जिसे शायद इससे पहले किसी भी भारतीय ने सुना होगा क्योंकि वे नीदरलैंड के खिलाड़ी हैं और आईपीएल में कोलकाता के फील्डिंग कोच के रूप में कार्य कर रह थे लेकिन गंभीर के करीबी होने की वजह से उन्हें टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में मौका मिल गया.
डोशेट नीदरलैंड के एक आलराउंडर हैं, जिन्होंने अपने देश के लिए 33 वनडे और 24 टी-20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने वनडे में 1541 रन, जबकि 55 विकेट हासिल किये थे. तो वहीं टी-20 क्रिकेट में उनके नाम पर 533 रन और 13 विकेट अपने नाम किये थे.
जीत के साथ हुई गंभीर युग की शुरुआत
बता दें कि श्रीलंका का दौरा हेड कोच के तौर पर गौतम गंभीर का पहला असाइनमेंट था और इसका पहला मुकाबला शनिवार को पल्लीकेले में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने 43 रनों से जीत दर्ज की और इसी के साथ हेड के तौर पर गंभीर ने अपने कोचिंग कार्यकाल की शुरुआत जीत के साथ की है.