Team India

Team India: टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच होने वाले कानपुर टेस्ट मैच के लिए सेलेक्शन कमेटी ने 16 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. चेन्नई टेस्ट मैच में मिली 280 रनों के जीत के तुरंत बाद चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए टीम स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है.

इस बार सेलेक्शन कमेटी ने टीम इंडिया (Team India) के 16 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के मौजूदा संस्करण में फेल होने वाले 6 खिलाड़ियों को मौका दिया है.

Advertisment
Advertisment

जय शाह के साथ मिलकर सेलेक्शन कमेटी ने चुनी कानपुर टेस्ट के लिए टीम

Team India

चेन्नई के मैदान पर हुए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) ने बांग्लादेश को 280 रनों से शिकस्त देकर टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अपने नाम किया. टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच में कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाला है. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी के हेड अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने अपने साथियों और बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) के साथ मिलकर दूसरे टेस्ट मैच के लिए 16 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान किया.

दलीप ट्रॉफी में फ्लॉप होने वाले 6 खिलाड़ियों को मिला मौका

बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ जारी टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ियों ने दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड के मुकाबले खेले थे लेकिन उन मुकाबलो में टीम इंडिया के कुछ ऐसे खिलाड़ी थे जो बुरी तरह फ्लॉप हुए थे.

Advertisment
Advertisment

उसके बावजूद सेलेक्शन कमेटी ने कानपुर टेस्ट मैच के लिए दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में फ्लॉप हुए 5 खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) के 16 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में शामिल करने का फैसला किया है. इन खिलाड़ियों की लिस्ट में ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, केएल राहुल, शुभमन गिल, सरफ़राज़ खान और यशस्वी जायसवाल को मौका दिया गया है.

कानपुर टेस्ट मैच के लिए चुनी गई टीम इंडिया की टीम स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफ़राज़ खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और यश दयाल

यह भी पढ़े: रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास ना लेने की वजह से बर्बाद हो रहा इन 2 युवा ओपनर्स का करियर, टैलेंट में सचिन-द्रविड़ के भाई