Jay Shah: टीम इंडिया का नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की अगुवाई में हुआ पहला विदेशी दौरा समाप्त हो गया है. श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में मेजबान टीम को 3-0 से मात दी वहीं दूसरी तरफ वनडे सीरीज के दौरान टीम इंडिया को श्रीलंका से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा.
जिस कारण से अब मीडिया में यह रिपोर्ट्स आ रही है कि बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) श्रीलंका सीरीज के समाप्त
होने के बाद टीम के कोच को बाहर कर चूके है और अब अब उनकी जगह पर जय शाह जल्द ही नए कोच के नाम का ऐलान करेंगे.
साईराज बहुतुले की हुई कोचिंग स्टाफ से छुट्टी

मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले पूर्व क्रिकेटर साईराज बहुतुले को बीसीसीआई (BCCI) ने गौतम गंभीर के कोचिंग स्टाफ में बोलिंग कोच के रूप में नियुक्त किया था. साईराज बहुतुले (Sairaj Bahutule) श्रीलंका दौरे से पहले ज़िम्बाब्वे दौरे पर भी टीम इंडिया के साथ बोलिंग कोच के रूप में जुड़े थे लेकिन साईराज बहुतुले के नियुक्ति के समय ही बीसीसीआई (BCCI) के सिलेक्शन कमेटी के हेड अजीत अगरकर ने यह साफ़ कर दिया था कि साईराज बहुतुले केवल श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे.
साईराज बहुतुले की जगह इस दिग्गज को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी
साईराज बहुतुले (Sairaj Bahutule) के टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ से बाहर जाने के बाद मीडिया में यह रिपोर्ट्स आ रही है कि साईराज बहुतुले की जगह टीम इंडिया के नए बोलिंग कोच के रूप में साउथ अफ्रीकन पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज़ मोर्ने मोर्केल (Morne Morkel) को जिम्मेदारी सौपी जा सकती है. मोर्ने मोर्केल की बात करें तो इससे पहले मोर्केल और गौतम गंभीर एक साथ आईपीएल क्रिकेट में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए दो सीजन काम कर चूके है.
श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया की गेंदबाज़ी रही बेअसर
श्रीलंका दौरे पर हुए वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाज़ो का प्रदर्शन काफी औसतन रहा था. कोलोंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम जहां पर टीम इंडिया के बल्लेबाज़ पिच पर कुछ देर टिक पाने में नाकाम रहे थे. उसी पिच पर टीम इंडिया के गेंदबाज़ श्रीलंका के बल्लेबाज़ों को एक भी बार ऑलआउट कर पाने में नाकाम रहे. जिस कारण से सोशल मीडिया पर टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाज़ो और उनके प्लान को भी काफी ट्रोल किया जा रहा है.
यह भी पढ़े: भारत-श्रीलंका सीरीज खत्म होते ही हुआ बड़ा खुलासा, टीम के इस खिलाड़ी ने फिक्सिंग कर खाए थे करोड़ों रूपये