जय शाह (Jay Shah): भारतीय क्रिकेट टीम अब बदलाव के दौर से गुजर रही है और तमाम ऐसे सीनियर खिलाड़ी हैं, जो अपने करियर के अंतिम पड़ाव में हैं. इसी कड़ी में रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.
ऐसे में अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का रिप्लेसमेंट खोज निकाला है. यह खिलाड़ी गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन कर रहा है और जडेजा की जगह लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
Jay Shah ने खोजा जडेजा का रिप्लेसमेंट
बात दें कि जडेजा अब अपने करियर के उस दौर में हैं, जहाँ पर वे अगले कुछ सालों तक ही टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में नजर आने वाले हैं. ऐसे में उनका रिप्लेसमेंट खोजना आसान नहीं होने वाला है लेकिन एक ऐसा खिलाड़ी है, जो उनकी जगह लेने के लिए तैयार है.
जडेजा रिप्लेसमेंट के रूप में युवा हरफनमौला खिलाड़ी तनुष कोटियान (Tanush Kotian) का नाम शामिल है और वे टीम इंडिया के लिए भी जल्द ही खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. कोटियान घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. वे गेंद के साथ विकेट हासिल करते हैं और बल्ले से रन भी बनाते हैं.
ईरानी कप में तनुष कोटियान ने लगाया शतक
ईरानी कप 2024 का मुकाबला मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेला गया और इस मुकाबले में तनुष कोटियान (Tanush Kotian) विषम परिस्थितियों में भी शतक लगाते हुए अपनी टीम के लिए महत्तवपूर्ण पारी खेली.
ईरानी कप में दूसरी इनिंग में मुंबई की टीम ने 171 रनों पर 8 विकेट गंवा दिए थे और इसके बाद तनुष ने 150 गेंदों पर नाबाद 114 रनों की पारी खेली. उनकी पारी का ही नतीजा था कि मुंबई की टीम 329 रनों तक पहुँच सकी और इसी के साथ उन्होंने मुकाबले को ड्रॉ कराया. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी 3 विकेट हासिल किये थे.
तनुष कोटियान का क्रिकेट करियर
अगर इस खिलाड़ी के करियर पर नजर डालें तो उनका घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. इस खिलाड़ी ने अब तक अपने करियर में कुल 29 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने लगभग 42 की औसत के साथ 1387 रन निकले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 12 अर्धशतक निकले हैं.
तो वहीं 19 लिस्ट ए मैचों में 20 विकेट हासिल किए हैं, जबकि 24 टी-20 मैचों में उनके नाम पर 24 विकेट दर्ज हैं.