Rohit Sharma

Rohit Sharma: टी20 विश्व कप (T20 World Cup) जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया को उसकी दूसरी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की ट्रॉफी दिलाने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा कर दी है। ऐसे में टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का रिप्लेसमेंट कौन होगा! यह सवाल इंडियन क्रिकेट टीम के फैंस से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स के बीच तक चर्चा में था। हालांकि, अब बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट खोज लिया है, जो एक ओवर 6 छक्के लगाने का दम रखता है।

BCCI सचिव Jay Shah ने खोजा Rohit Sharma का रिप्लेसमेंट

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20आई से संन्यास की घोषणा कर दी है। इस घोषणा के साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा जैसे ही खतरनाक ओपनर बल्लेबाज को टीम में शामिल करने का फैसला किया है। रोहित शर्मा की जगह अब टीम इंडिया में टी20 आई मैचों में इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को मिलेगा। अभिषेक शर्मा ने आईपीएल के 17वें सीजन में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से कोहराम मचाया हुआ था।

Advertisment
Advertisment

Abhishek Sharma का अब तक का प्रदर्शन

इंडियन प्रीमियर लीग में पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले अभिषेक शर्मा ने आईपीएल के 17वें सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। इसके बाद ही वें क्रिकेट फैंस के दिल में जगह बनाने के साथ ही चयनकर्ताओं की नजर में भी आ गए थे। अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 के 16 मैचों में 32.27 की बल्लेबाजी औसत और 204 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 484  रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 75 रन नाबाद का रहा है। इस सीजन अभिषेक शर्मा ने 42 छक्के और 36 चौके जड़े हैं और तीन अर्धशतकीय पारियां खेली है।

अभिषेक शर्मा को उनके इस प्रदर्शन का लाभ मिला है और उन्हें पांच मैचों की टी20 आई सीरीज के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह दी गई है। ऐसे में अगर वे इस दौरे पर शानदार प्रदर्शन का सिलसिला कायम रखते हैं, तो टीम इंडिया में उनकी जगह पक्की हो सकती है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद जय शाह ने रोहित-कोहली को दिए 5-5 करोड़, तो संजू-चहल के खाते में आए सिर्फ इतने