ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad): भारतीय टीम को 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। जबकि न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को अगली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलनी है। जिसके लिए बीसीसीआई बहुत जल्द ही भारतीय टीम के स्क्वाड का चयन कर सकती है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हमें दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। वहीं, इस बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है और जय शाह (Jay Shah) ने युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को टीम का कप्तान बना दिया है।
Ruturaj Gaikwad बन सकते हैं कप्तान
ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 22 नवंबर से खेली जानी है और सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 जनवरी से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले इंडिया ए टीम भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रही है।
जिसमें युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को इंडिया ए टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तान बनाया जा सकता है। ऐसा हम नहीं बल्कि ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक से खबर सामने आ रही है। गायकवाड़ पहले भी टीम की कप्तानी संभाल चुकें हैं।
CAPTAIN RUTURAJ GAIKWAD…!!!
Ruturaj Gaikwad is likely to lead India A team in Australia. [Cricbuzz] pic.twitter.com/n74MVdGZYh
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 13, 2024
आईपीएल में भी करते हैं कप्तानी
युवा स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को अब कप्तानी करने का काफी अनुभव हो चुका है। क्योंकि, गायकवाड़ अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कप्तानी करते हैं। आईपीएल 2024 से सीएसके टीम के कप्तान गायकवाड़ हैं।
वहीं, रणजी ट्रॉफी और घरेलु क्रिकेट में भी गायकवाड़ को टीम की कप्तानी मिल चुकी है। बता दें कि, ऋतुराज गायकवाड़ टीम इंडिया की कप्तानी एशियाई गेम्स में कर चुकें हैं और इस दौरान टीम इंडिया ने गोल मेडल जीता था।
रणजी ट्रॉफी में खेल रहें हैं गायकवाड़
बता दें कि, अभी ऋतुराज गायकवाड़ रणजी ट्रॉफी 2024 में खेल रहें हैं। उन्हें महाराष्ट्र टीम का कप्तान बनाया गया है। महाराष्ट्र टीम का पहला मुकाबला जम्मू कश्मीर के साथ खेला जा रहा है। जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में गायकवाड़ ने पहली पारी में 86 रन बनाए हैं।