Jay Shah gave a big surprise to Ruturaj Gaikwad, made him the captain of the Test team for Australia tour.

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad): भारतीय टीम को 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। जबकि न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को अगली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलनी है। जिसके लिए बीसीसीआई बहुत जल्द ही भारतीय टीम के स्क्वाड का चयन कर सकती है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हमें दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। वहीं, इस बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है और जय शाह (Jay Shah) ने युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को टीम का कप्तान बना दिया है।

Ruturaj Gaikwad बन सकते हैं कप्तान

BCCI ने ऋतुराज गायकवाड़ को दिया बड़ा सरप्राइज, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बनाया टेस्ट टीम का कप्तान 1

ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 22 नवंबर से खेली जानी है और सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 जनवरी से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले इंडिया ए टीम भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रही है।

जिसमें युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को इंडिया ए टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तान बनाया जा सकता है। ऐसा हम नहीं बल्कि ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक से खबर सामने आ रही है। गायकवाड़ पहले भी टीम की कप्तानी संभाल चुकें हैं।

आईपीएल में भी करते हैं कप्तानी

युवा स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को अब कप्तानी करने का काफी अनुभव हो चुका है। क्योंकि, गायकवाड़ अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कप्तानी करते हैं। आईपीएल 2024 से सीएसके टीम के कप्तान गायकवाड़ हैं।

वहीं, रणजी ट्रॉफी और घरेलु क्रिकेट में भी गायकवाड़ को टीम की कप्तानी मिल चुकी है। बता दें कि, ऋतुराज गायकवाड़ टीम इंडिया की कप्तानी एशियाई गेम्स में कर चुकें हैं और इस दौरान टीम इंडिया ने गोल मेडल जीता था।

रणजी ट्रॉफी में खेल रहें हैं गायकवाड़

बता दें कि, अभी ऋतुराज गायकवाड़ रणजी ट्रॉफी 2024 में खेल रहें हैं। उन्हें महाराष्ट्र टीम का कप्तान बनाया गया है। महाराष्ट्र टीम का पहला मुकाबला जम्मू कश्मीर के साथ खेला जा रहा है। जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में गायकवाड़ ने पहली पारी में 86 रन बनाए हैं।

Also Read: शानदार गेंदबाजी के बावजूद वरुण चक्रवर्ती अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर, नहीं खेलेंगे एक भी मैच, ये मिस्ट्री स्पिनर ने किया रिप्लेस